Ayodhyanagar.com Maruti ने Alto800 से ज़्यादा माईलेज देने वाला पेट्रोल इंजन कार उतारा. New WagonR हुई नयी फ़ेवरेट - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

Maruti ने Alto800 से ज़्यादा माईलेज देने वाला पेट्रोल इंजन कार उतारा. New WagonR हुई नयी फ़ेवरेट

Maruti Suzuki ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार को अपग्रेड कर दिया है और इसके साथ ही इस फैमिली कार को नया बचत मशीन बना दिया है. गाड़ी की कीमत जहां कम रखी गई है वहीं अब इसके माइलेज ने लोगों को 35 किलोमीटर तक का एवरेज देना शुरू कर दिया है.

Maruti WagonR हुई नई.
मारुति सुजुकी की पुरानी वैगनआर अब 3 दो वेरिएंट में आने लग गई है. पहला वेरिएंट 1.0L पेट्रोल इंजन का है, दूसरा वेरिएंट 1.2L पेट्रोल इंजन का है और तीसरा 1.0L S-CNG इंजन है. इन सारे इंजनों में अब पहले से ज्यादा माइलेज मिल रहा है और साथ ही साथ ज्यादा पावर भी इंजन में अब मुहैया कराने के विकल्प दे दिए गए हैं. गाड़ी की नयी माईलेज कुछ इस प्रकार हैं.

Engine Manual Automatic (AGS)
1.0L Petrol engine 24.35 km/l* 25.19 km/l*
1.2L petrol engine 23.56 km/l* 24.43 km/l*
1.0L S-CNG engine 34.05 km/kg*

गाड़ी की कीमत और ऑफर.
गाड़ी को लोगों के बजट में रखने के लिए महज 5.5 लाख रुपए से शुरू किया गया है. यह गाड़ी आसानी से महज ₹49999 के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है और ले जाने के लिए शोरूम में ही लोन की भरपूर व्यवस्थाएं की गई हैं. गाड़ी की औसतन मासिक किस्त महज ₹5999 से शुरू है.

Maruti Alto800 को किया पीछे

इससे पहले इतना माइलेज केवल मारुति की Alto800 ही देती थी जोकि हाईवे पर 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का अवसर मुहैया करा दी थी लेकिन इस गाड़ी ने अपने पुराने गाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ कर नया मुकाम हासिल किया है और लोगों की नई फेवरेट फैमिली कार बनी है.

Permalink: Maruti ने Alto800 से ज़्यादा माईलेज देने वाला पेट्रोल इंजन कार उतारा. New WagonR हुई नयी फ़ेवरेट
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/unaIWUe

No comments