Ayodhyanagar.com TVS ने लाया 110 के माईलेज वाला Electric Start वाला Bike. मात्र 7777 रुपये में शोरूम से ले जाये घर - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

TVS ने लाया 110 के माईलेज वाला Electric Start वाला Bike. मात्र 7777 रुपये में शोरूम से ले जाये घर

TVS Sport best milage and buy offer. जब भी कोई दो पहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल स्कूटी खरीदने जाता है तो उसके मन में 2 सवाल सबसे पहले आते हैं जिसमें पहला सवाल कम कीमत और दूसरा जबरदस्त माइलेज का होता है. इस क्रम को भुलाने के लिए कंपनियां लगातार नए से नए एक्सपेरिमेंट करती हैं और बेहतर से बेहतर माइलेज और कम कीमत का तोहफा अपने ग्राहकों को प्रस्तुत करती हैं.

 

TVS ने उतारा 110 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज वाला बाइक.

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अब तक का सबसे शानदार माइलेज वाला मोटरसाइकिल शोरूम में उपलब्ध कराया है. TVS ने TVS Sport को नए अपडेट के साथ शोरूम में उपलब्ध करा दिया है जिसकी माइलेज 110 किलोमीटर प्रति लीटर है.

 

खरीदने का खर्चा और ऑफर जानिए.

अगर गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ महज ₹61500 में गाड़ी उपलब्ध हो जाएगी. यह अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया माइलेज देने और इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर के साथ सबसे कम कीमत वाली गाड़ी होगी.

ऑफर के तहत यह गाड़ी आपको महज ₹7777 के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी. लोन कराने के लिए किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाएगा और इसके लिए फाइनेंस TVS Credit, IDFC First Bank, Shri Ram Finance,  HDFC बैंक करेंगे.

 

प्रति किलोमीटर ₹1 से भी कम है खर्चा.

गाड़ी के चलाने के खर्चे की बात करें तो 110 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के हिसाब से गाड़ी का खर्च प्रति किलोमीटर ₹1 से भी कम आएगा और यह गाड़ी खरीदने और चलाने दोनों में सबसे ज्यादा किफायती साबित होगा.

Permalink: TVS ने लाया 110 के माईलेज वाला Electric Start वाला Bike. मात्र 7777 रुपये में शोरूम से ले जाये घर
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/RgXQ6qd

No comments