Ayodhyanagar.com Dove के साथ कई शैम्पू और साबुन पर प्रतिबंध, इस्तेमाल से कैन्सर हुआ कन्फ़र्म - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

Dove के साथ कई शैम्पू और साबुन पर प्रतिबंध, इस्तेमाल से कैन्सर हुआ कन्फ़र्म

प्राकृतिक तरीके से करें बालों और चेहरों की देखभाल 

अगर आप अपने बालों और चेहरे पर बड़े ही शौक से महंगे महंगे ब्रांड के शैंपू, पाउडर,क्रीम इस्तेमाल करके यह सोचते हैं कि यह आपके लिए फायदेमंद है तो आप सबसे बड़ी भूल करते हैं। प्रकृति के द्वारा हमे मिले यह अनमोल उपहार की देखभाल प्राकृतिक तरीके से ही की जाए तो बेहतर है। बालों और फेस पर क्रीम शैंपू चपोतने से आपका प्राकृतिक निखार बेरंग होता जाता है। हो सकता है कि जब तक यह बात आपकी समझ आए तब तक देर हो चुकी हो।

 

हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल होता है

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इनमें हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल होता है जिसकी खबरे समय समय पर मिलती हैं। ड्राई शैम्पू एरोसोल उत्पादों में मिले बेंजीन का पाया जाना चिंता का विषय बन गया है। शुक्रवार को Food and Drug Administration के द्वारा वेबसाइट पर पोस्ट किए नोटिस के अनुसार यूनिलीवर (Unilever) के कई शैंपू ब्रांड्स में खतरनाक कैमिकल पाया गया है जिससे कैंसर हो सकता है। यह प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemmé एयरोसोल समेत कई ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगवा लिया है।

इनमें Dove Dry Shampoo Volume and Fullness, Dove Dry Shampoo Fresh Coconut, Nexxus Dry Shampoo Refreshing Mist और Suave Professionals Dry Shampoo Refresh and Revive शामिल है।

पहला नहीं है मामला 

यह पहल मामला नहीं है पहले भी एयरोसोल सनस्क्रीन का जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना समेत कई ऐसे कंपनियों के प्रोडक्ट है जिसमें इन तरह की खराबी पाई गई थी। लोगों को शैंपू क्रीम सहित सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर सावधान रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य से बिल्कुल भी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। (Procter & Gamble) को भी इस वजह से अपने 30 से अधिक प्रोडक्ट्स को मांगना पड़ा था। एक दर्जन से अधिक Old Spice और Secret ब्रांड्स के डियोड्रेंट्स और स्प्रे में भी खतरनाक केमिकल की संभावना दर्ज की गई थी।

प्रोडक्ट्स में कौन सा खतरनाक केमिकल पाया गया है?

कंपनियों के कई शैंपू ब्रांड्स में बेंजीन नामक खतरनाक केमिकल पाया गया है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए बॉडी के अंदर जाकर कैंसर का कारण बन जाता है।

अगर आपने खरीद लिया है शैंपू तो क्या करें? कैसे बचें? 

Food and Drug Administration के द्वारा कहा गया है कि अगर आपने इन सारे प्रोडक्ट की खरीदारी की है तो कृपया इसका इस्तेमाल ना करें। अब तुरंत इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें और पैसों की वापसी के लिए UnileverRecall.com की वेबसाइट पर विजिट करें।

इसके अलावा आप दूसरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो Food and Drug Administration आदि की सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हों। साथ ही प्राकृतिक तरीके से भी अपने बालों और चेहरे की देखभाल कर सकते हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में आपका अधिक समय जाता है और मेहनत भी लगती है लेकिन अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही चुनाव करें।

 

Permalink: Dove के साथ कई शैम्पू और साबुन पर प्रतिबंध, इस्तेमाल से कैन्सर हुआ कन्फ़र्म
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/Tfj2cLk

No comments