KUWAIT : बिना लाइसेंस के अवैध काम कर दिया था शुरू, 13 लोग हुए गिरफ्तार, सारा सामान जब्त
अवैध काम करने वाले लोगों को पकड़ा गया
कुवैत में अवैध काम कर रहे लोगों को पकड़ा गया है। दरअसल प्रवासियों ने बिना लाइसेंस के कमर्शियल बिजनेस खोल दिया था जिसके बाद छापेमारी के दौरान इसका खुलासा हुआ। कहा गया है कि Food and Drug Authorities और Kuwait Municipality की मदद से लोक अभियोजन ने छापेमारी की और भारी मात्रा में सामान बरामद किया।

वह सब्सक्रिप्शन पर लोगों को खाना दिया करती थे
बताते चलें कि आरोपियों ने खाना का व्यापार शुरू कर दिया था जिससे वह सब्सक्रिप्शन पर लोगों को खाना दिया करती थे। आरोपियों ने इस काम के लिए किसी तरह का कमर्शियल लाइसेंस नहीं लिया था। आरोपियों के पास 18 kgs chicken और 20 kgs vegetables जब्त किया गया है।
बिना लाइसेंस के बना रहे थे खाना
कहा गया है कि खाना बिना लाइसेंस के बनाया जा रहा था। Food and Drug Authority ने यहां पर कई तरह के उल्लंघन दर्ज किए हैं। आरोपियों की उचित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। मामले में 10 पुरुष और 3 महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है।
Permalink: KUWAIT : बिना लाइसेंस के अवैध काम कर दिया था शुरू, 13 लोग हुए गिरफ्तार, सारा सामान जब्त
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/mexPVgq

No comments