9.5% FD Rate के साथ यह बैंक बना सबका फ़ेवरेट. 1001 दिन के डिपाजिट पर मिल रहा शानदार ब्याज

इस बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
आरबीआई ने फिलहाल ही रेपो रेट में बढ़ोतरी की है इसके बाद अब बैंक अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में Unity Small Finance Bank Limited (Unity Bank) ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर 15 फरवरी, 2023 से लागू हो जाएगा।
बैंक 1001 दिन के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन 9.50% p.a. ब्याज दर मिल रहा है और नॉन सीनियर सिटीजन को 9.00% p.a. का ब्याज दर मिल जायेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 181-201 दिन और 501 दिन के टेन्योर पर 9.25% p.a. का ब्याज दर और सीनियर सिटीजन के लिए 8.75% p.a. ब्याज दर का लाभ मिलेगा।

इतना मिल रहा है
बैंक 7-14 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 4.50% की ब्याज दर, 15-45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.75% की ब्याज दर, 46 से 60 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 5.25% की ब्याज दर और 61 से 90 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
91 से 180 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 5.75% की ब्याज दर, 181 और 201 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 8.75% की ब्याज दर, 202-364 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 6.75% की ब्याज दर और 365-500 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.35% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

501 दिनों की जमा अवधि पर 8.75% की ब्याज दर, 502 दिनों से 18 महीने की जमा अवधि पर 7.35% ब्याज दर, 18 महीने -1000 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 7.40% की ब्याज दर, 1001 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब अधिकतम 9.00% की ब्याज दर, 1002 दिनों से – 5 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 7.65% की ब्याज दर और 5 साल से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 7.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
Permalink: 9.5% FD Rate के साथ यह बैंक बना सबका फ़ेवरेट. 1001 दिन के डिपाजिट पर मिल रहा शानदार ब्याज
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/PtkCLUZ

No comments