Maruti की 11 गाड़ी अब शोरूम से मिलेगी Rent पर. गाड़ी खरदीने की ज़रूरत ख़त्म. लिज़ हो जाएगा मालिक को

मार्केट में लंबे समय से कहीं कार निर्माता कंपनियां अपने कारों को लीज पर देने के लिए नए प्रोग्राम लाना चाहती थी लेकिन इसमें ग्राहकों का इंतजार लगातार बढ़ रहा था। लेकिन अब मशहूर फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Maruti ने एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है जिसके तहत ग्राहक मारुति की 11 गाड़ियों को लीज पर घर ले जा सकेंगे। मारुति ने इस सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए SMAS ऑटो के साथ साझेदारी की है। यानी अब बजट की टेंशन के कारण उन ग्राहकों की चिंता दूर हो जाएगी जो नई कार खरीदने में असमर्थ रहते हैं।
मात्र 12999 का कीमत में लीज पर मिलेगा मारुति कार
मारुति के नए सब्सक्रिप्शन प्लान में ग्राहक ₹12999 प्रति माह किराए के साथ कारों को लीज पर ले सकेंगे जिसके लिए कंपनी द्वारा एक विशेष प्रणाली तय की गई है। इस सब्सक्रिप्शन का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो किस्त या अन्य फैसिलिटी सुपर कार को खरीदने की क्षमता रखते हैं और बाद में किसी कारणवश किस्त को नहीं चुका पाते हैं। साथ ही यदि ग्राहक सब्सक्रिप्शन प्लान खत्म होने के बीच में ही कार को परमानेंट खरीदना चाहते हैं तो बकाया भुगतान देने पर कार ग्राहक के नाम पर रजिस्टर हो जाएगा।
इन गाड़ियों पर चला सब्सक्रिप्शन
मारुति नहीं सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत अपनी कम बजट वाली कारों पर ही ऑफर एक्टिव किया है जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, बलेनो, अर्टिगा, ब्रेजा, एक्सएल6, सियाज, ग्रैंड विटारा शामिल है। साथ ही कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार वैगन आर पर भी अन्य कारों की तुलना में यह फैसिलिटी अधिक प्रदान की जाएगी।

- Swift
- Celerio
- Dzire
- Ignis
- Baleno
- Ertiga
- Breeza
- XL6
- Ciaz
- Grand Vitara
- WagonR
Permalink: Maruti की 11 गाड़ी अब शोरूम से मिलेगी Rent पर. गाड़ी खरदीने की ज़रूरत ख़त्म. लिज़ हो जाएगा मालिक को
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/MzoetLr

No comments