Ayodhyanagar.com Nepal plane crash: पीड़ित के परिजनों को दी जाएगी ₹5 lakh की सहायता, CM Yogi ने की घोषणा - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

Nepal plane crash: पीड़ित के परिजनों को दी जाएगी ₹5 lakh की सहायता, CM Yogi ने की घोषणा

परिजनों को दिया जाएगा 5 लाख रुपए की मदद 

नेपाल के प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की भी जान गई है जिसमें 4 लोग उत्तर प्रदेश के थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के चारों पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि नेपाल से बॉडी लाने में हुए खर्च की भी जिम्मेदारी सरकार की होगी। District Magistrate Aryaka Akhauri ने कहा है कि भारत के यूपी के Ghazipur के चार नागरिक, Abhishek Khushwaha , Sonu Jaiswal, Vishal Sharma और Anil Kumar Rajbhar की जान रविवार को नेपाल में हुए प्लेन क्रैश में चली गई थी।

प्लेन में 72 यात्री थे सवार

बताते चलें कि इस हादसे में कुल 72 लोगों की जान चली गई है जिसमें 4 क्रू मेंबर्स और 68 यात्री थे। Jaiswal के मृत्यु की खबर हादसे के तुरंत बाद परिजनों को न्यूज चैनल के माध्यम से मिल रही थी लेकिन उन्हें इस खबर का यकीन नहीं हो रहा था और वह सोच रहे थे कि उन्हें कुछ न हुआ हो। उनके भाई दीपक ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्हें यकीन हुआ।

नेपाल विमान हादसे के ठीक पहले खिलखिलाते चेहरों की हंसी हमेशा के लिए गायब, वायरल हो रहा है भयानक वीडियो

 

विदेशियों के अलावा नेपाल के कुल 53 लोग इस प्लेन में सवार थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पीड़ितों के परिजनों के मदद की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि इन्हें 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Permalink: Nepal plane crash: पीड़ित के परिजनों को दी जाएगी ₹5 lakh की सहायता, CM Yogi ने की घोषणा
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/horO9QX

No comments