मारुति की 17,362 गाड़ी निकली ख़राब. मुफ़्त सर्विस के लिए बुलाया गया, चेक करे अपना गाड़ी मॉडल
Maruti recalls car. मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को बताया कि उसने ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने तथा उन्हें बदलने के लिए वापस लिया गया है।
ये गाड़ियाँ हुई Recall
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता ने शेयर बाजार को बताया कि प्रभावित मॉडल अल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा हैं। ये आठ दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बने हैं।
- Alto K10
- S-Presso
- Ecco
- Breeza
- Baleno
- Grand vitara
कंपनी ने कहा, ”इन वाहनों में मुफ्त में एयरबैग कंट्रोलर की जांच करने और जरूरत पड़ने पर बदलने के लिए वापस लिया जा रहा है।”
मारुति सुजुकी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि प्रभावित हिस्से में एक खराबी की आशंका है, जिसके चलते हो सकता है कि वाहन दुर्घटना की स्थिति में कुछ मामलों में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर ठीक से काम न करे।
गाड़ी नहीं चलाने की अपील
बयान में कहा गया है कि संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक अत्यधिक सावधानी बरतते हुए वाहन न चलाएं।
आप पढ़ रहे थे: maruti recalling cars
Permalink: मारुति की 17,362 गाड़ी निकली ख़राब. मुफ़्त सर्विस के लिए बुलाया गया, चेक करे अपना गाड़ी मॉडल
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/RneSs2N
No comments