14 इंच की डिस्प्ले वाला 5G लैपटॉप, सैमसंग ने किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
सैमसंग कंपनी ने नया 5G लैपटॉप लॉन्च किया
कंपनी ने बाजार में नया 5G लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। सैमसंग कंपनी ने Galaxy Book2 Go 5G को लॉन्च कर दिया है। लैपटॉप में 14 इंच की फुलएचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिजाइन भी शानदार और कीमत भी सही है। आइए जानते हैं कि इसका कीमत और फीचर्स क्या है। फिलहाल इसे ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है।
सैमसंग के इस लैपटाप की क्या है खाफियत?
इस लैपटॉप में लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी TFT, IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Windows 11 Home है। 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा दी गई है। स्नैपड्रैगन 7c+ Gen 3 प्रोसेसर, क्वॉलकॉम Adreno GPU और HD वेबकैम दिया गया है।
वहीं कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E (802.11ax), ब्लूटूथ, 5G ENDC और USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है। 45W की चार्जिंग के साथ Galaxy Book2 Go में 42.3Wh की बैटरी दी गई है। भारत में यह लैपटॉप कब लॉन्च होगा इसकी कोई खबर नहीं है।
क्या होगी लैपटॉप की कीमत?
Samsung Galaxy Book2 Go 5G के 4GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के कीमत की बात करें तो 64,900 रुपये इसकी कीमत रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 74,900 रुपये है।
Permalink: 14 इंच की डिस्प्ले वाला 5G लैपटॉप, सैमसंग ने किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/OMvlC0X
No comments