Ayodhyanagar.com HONDA ACITVA जैसा Electric Scooter हुआ लॉंच. 100 KM से ज़्यादा का रेंज और क़ीमत महज़ लाख रुपये - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

HONDA ACITVA जैसा Electric Scooter हुआ लॉंच. 100 KM से ज़्यादा का रेंज और क़ीमत महज़ लाख रुपये

Honda Activa lovers got electric alternative. अगर आप होंडा एक्टिवा जैसे स्कूटी के दीवाने हैं तो आपके लिए बढ़िया विकल्प इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में बाजार में मौजूद हो चुका है. होंडा एक्टिवा का एयरोडायनेमिक्स स्ट्रक्चर कई लोगों को कंफर्टेबल राइट के लिए दीवाना बना चुका है और साथ ही साथ इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार लगभग हर स्कूटी खरीदने वाला व्यक्ति कर रहा है.

ऑटो एक्सपो 2023 में तरह-तरह की नई गाड़ियां लोगों के लिए उतारी गई है इसी बीच बिल्कुल एक्टिवा के जैसे ही दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर दिया गया है. शानदार चार्जिंग रेंज और अपने बढ़िया परफॉर्मेंस से जाने जाने वाली कंपनी प्राइमरी इलेक्ट्रिक में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक डिमांड पूरा करने के लिए कुछ यूं लॉन्च किया है.

ऑटो एक्सपो 2023 में प्राइमस इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG और NXU मॉडल लॉन्च किया है. एंपियर प्राइमस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर इन मॉडल को उतारा है जिसकी टॉप स्पीड 77 किलोमीटर प्रति घंटे की है और शांति साथ महज 5 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 0 से पकड़ सकती है.

 

होंडा एक्टिवा के एयरोडायनेमिक्स स्ट्रक्चर से प्रभावित यह स्कूटर अपने साथ लंबे LEG ROOM, चौड़ी सीट दे चुका है. एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 100 किलोमीटर से अधिक का रेंज चालकों को उपलब्ध कराएगा.

इस नए स्कूटर में चार राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसके जरिए लोग इकोनॉमिकल ड्राइविंग, सिटी ड्राइविंग, पावर ड्राइविंग और साथ ही साथ REVERSE ड्राइविंग भी कर सकते हैं. वही इस गाड़ी के फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिससे नेविगेशन सिस्टम भी जुड़ा हुआ है.

 

वही स्कूटर के दाम की बात करें तो ऑन रोड यह स्कूटर महज 1 लाख रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए के बीच मौजूद हो जाएगा. इस कीमत में फास्ट चार्जर और अन्य सारे एक्सेसरीज भी मुहैया होंगे. यह बताना इसलिए आवश्यक है कि कई इलेक्ट्रिक कंपनियां अभी अपने दामों में कटौती करने के लिए चार्जर की कीमतों को अलग कर रहे हैं.

Permalink: HONDA ACITVA जैसा Electric Scooter हुआ लॉंच. 100 KM से ज़्यादा का रेंज और क़ीमत महज़ लाख रुपये
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/VQuAGYt

No comments