UAE : कंपनी में निवेश का आइडिया देकर बचपन के दोस्त के साथ की ठगी, देश छोड़पर भागने की फिराक में था आरोपी, गिरफ्तार

बचपन के दोस्त के साथ फ्रॉड
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में एक अपने बचपन के दोस्त के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। दोनों में बिजनेस को लेकर बातचीत हुई थी और कहा गया था कि एक बिजनेस में रकम निवेश करना है। मेडिकल वैक्सीन के बिजनेस में रकम निवेश करने के लिए पीड़ित तैयार हो गया था। आरोपी ने पीड़ित को निवेश का आईडिया दिया जिसके बाद वह तैयार हो गया और उसने भारी रकम आरोपी के हवाले कर दिया था।
क्या है मामला?
कोर्ट में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी ने पीड़ित को नकली कागजात दिखाकर कंपनी में निवेश के नाम पर भारी रकम वसूल लिया था। रकम लेने के बाद वह गायब हो गया और संपर्क करना बंद कर दिया। पीड़ित को आरोपी पर शक हुआ और उसने इस बात की शिकायत पुलिस में की।
देश से भागने की कर रहा था कोशिश
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया और आरोपी को तब गिरफ्तार किया गया जब वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी पर फ्रॉड का आरोप लगा है। उसे एक महीने की जेल और Dh625,805 जुर्माने के साथ देश निकाला की सजा दी गई है।
from GulfHindi.com https://ift.tt/eRKiBgy
No comments