IGI Airport पर 2 lakh Saudi Riyals के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी, सारी रकम की गई जब्त, जांच शुरू
2 लाख सऊदी रियाल की रकम बरामद की गई
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश जा रहे व्यक्ति के पास लाखों का विदेशी रकम बरामद किया गया है। कस्टम अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास 200000 सऊदी रियाल रकम बरामद किया गया है।
आरोपी को आईजीआई एयरपोर्ट पर किया गया है गिरफ्तार
बताते चलें कि आरोपी बाहर जा रहा था इसी दौरान उसे पकड़ा गया है और उसके पास से 2 lakh Saudi Riyals बरामद किया गया है। भारतीय करेंसी में यह रकम 43 lakhs रुपए है। इस मामले में जांच जारी है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
यह इस तरह का पहला मामला नहीं है
इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें विदेशी करेंसी के साथ एयरपोर्ट पर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एयरपोर्ट पर मौजूद चौकन्ने अधिकारी और नई तकनीक से लैस टीम की नजरों से बच निकालना मुश्किल है।
AirCustoms@IGIA has seized 2 lakh Saudi Riyals, valued at 43 lakhs, from an outgoing pax. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/zbq0bA6lTq
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) March 27, 2023
from GulfHindi.com https://ift.tt/yhZHG3K
No comments