Ayodhyanagar.com AC की ज़रूरत ख़त्म. Orient का पंखा करेगा 12 डिग्री गर्मी कम. नहीं आएगा बिजली बिल भी ज़्यादा. Orient AC Fan लॉंच - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

AC की ज़रूरत ख़त्म. Orient का पंखा करेगा 12 डिग्री गर्मी कम. नहीं आएगा बिजली बिल भी ज़्यादा. Orient AC Fan लॉंच

Orient ने भारत का पहला क्लाउट कूलिंग फैन (Orient AC Fan) लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि, अमेजन से इसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फैन को क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। यह कमरे के टैम्प्रेचर को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।

Orient Cloud 3 सिर्फ ठंडी हवा ही नहीं देता है बल्कि भारतीय घरों के डिजाइन के लिहाज से भी इसे तैयार किया गया है। यह घरों के इंटीरियर के साथ अच्छे से जाता है। इस फैन में कुछ पैनल्स दिए गए हैं जिनमें से क्लाउड्स निकलते हैं। इसमें 4 से 5 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है जो 8 घंटें तक लास्ट करता है। इनमें से जो क्लाउड निकलते हैं उसके सामने अगर आप हाथ रखते हैं तो आपके हाथ पर मॉइश्चर नहीं आएगा।

इसमें एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर है जो पानी को क्लाउड में परिवर्तित करता है जो तुरंत हवा को ठंडा करता है। पंखे के ब्लेड इस हवा को पूरे कमरे में फैलाने में मदद करते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो साइलेंट ऑपरेशन इसमें दिया गया है। यानी कि इस फैन से आपको कोई भी शोर सुनाई नहीं देगा। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। साथ ही इसमें ब्रीज मोड भी दिया गया है जो कमरे को और भी ठंडा कर देता है।

इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसे सीमित समय के लिए ही अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिर इसे चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।



from GulfHindi.com https://ift.tt/KSoRzaY

No comments