Reliance capital share में लगाने जा रहे हैं पैसा तो यह खबर जान ले, रहेगा मार्केट में इसका असर.
Reliance capital share रखने वाले लोगो को फिर झटका लगा हैं. महज़ 5 साल में 400 रुपये से लुढ़ककर 8.90 रुपये पर पहुँचे शेयर ने लोगो का कितना नुक़सान कराया हैं यह बताने की ज़रूरत नहीं हैं. अब इस कंपनी का शेयर रखने वाले लोगो के लिए नया अपडेट आया जो जानना ज़रूरी हैं.
कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं की नीलामी का दूसरा दौर आयोजित करने की योजना खटाई में पड़ गई है क्योंकि बोलीदाता नई नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक नहीं दिख रहे हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
August में होगा फ़ैसला
उच्चतम न्यायालय ने गत 20 मार्च को पहले दौर की नीलामी में सर्वाधिक बोली लगाने वाली टॉरेंट इंवेस्टमेंट्स की वह अपील मंजूर कर ली थी जिसमें नीलामी का एक और दौर आयोजित करने के कर्जदाताओं के फैसले को चुनौती दी गई थी. हालांकि न्यायालय ने नए सिरे से नीलामी करने पर रोक लगाने से मना कर दिया था. न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए मामले को अगस्त में सूचीबद्ध किया है.
पहले लगा बोली लेकिन अब सब पीछे गये
गत दिसंबर में संपन्न पहले दौर की नीलामी में टॉरेंट ने सर्वाधिक 8,640 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल ने पहले 8,110 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी जिसे बाद में उसने संशोधित कर 9,000 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा. हालांकि सूत्रों का कहना है कि दोनों ही बोलीदाता दूसरे दौर की नीलामी में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं.
from GulfHindi.com https://ift.tt/GFIWjeP
No comments