1 April से लागू होगा नया मजदूरी रेट, सरकार ने की दरों में वृद्धि की घोषणा
मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर
मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार ने ग्रामीण नौकरियों के लिए मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है जो कि जल्द ही लागू होंगी। 24 मार्च को Union Ministry of Rural Development ने rural job guarantee programme के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बताते चलें कि Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme 2005 की धारा 6(1) के तहत वेतन में संशोधन किया गया है। इसके तहत जो बदलाव किए गए हैं उसमें हरियाणा को सबसे अधिक प्रति दिन ₹357 की मजदूरी की बात कही गई है।
कितनी हुई है बढ़ोतरी?
वेतन की बढ़ोतरी की बात करें तो 1 अप्रैल से वेतन वृद्धि ₹7 से ₹26 प्रति दिन तक देखने को मिलेगी। यानी कि वेतन में 2% से 10% की बढ़ोतरी की गई है। मजदूरी में सबसे कम प्रतिशत वृद्धि Karnataka, Goa, Meghalaya, और Manipur में दर्ज किया गया है।
क्या है MNREGA?
MNREGA एक wage employment Scheme है जो ग्रामीण इलाकों में परिवारों को रोजगार की सुरक्षा प्रदान करता है। इसके तहत कामगार को 100 दिन की रोजगार की गारंटी दी जाती है।
from GulfHindi.com https://ift.tt/nW5uqKD
No comments