Air India और Nepal Airlines के विमान हवा में टकराते टकराते बचे. 2 लोगो को नौकरी से निकाला गया.
नेपाल में शुक्रवार को एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.
सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरुला ने यह जानकारी दी. मलेशिया के शुक्रवार सुबह क्वालालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान और नई दिल्ली से काठमांडू आ रहे एयर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी.
राडार पर नजर आ रही थी घटती दूरी :
निरुला ने कहा कि एयर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि जब राडार पर दिखा कि दो विमान आस-पास हैं, तो नेपाल एयरलाइंस का विमान नीचे उतरकर सात हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया. नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है.
from GulfHindi.com https://ift.tt/UWqfZ30
No comments