Maruti ने ख़त्म किया गाड़ी ख़रीदने का झंझट. अब Subscription पर ले जाए शोरूम से गाड़ी. केवल पेट्रोल डीज़ल का खर्च आपका

Maruti subscription system started with SAMS. देश में सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कंपनी का नाम बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन मारुति सुजुकी ने जो नया तोहफा अपने ग्राहकों के लिए लाया है वह आप सब को जानना जरूरी है. मारुति सुजुकी के नए प्लान के अनुसार अब आपको मारुति सुजुकी की गाड़ियों को चलाने के लिए उसे खरीदने की आवश्यकता नहीं है.
Maruti Suzuki और SAMS AUTO में हुआ साझेदारी.
मारुति सुजुकी इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने SMAS Auto Leasing India Pvt Ltd के साथ साझेदारी किया है और इसके जरिए देशभर में मारुति अपना नया सब्सक्रिप्शन पार्टनर के तहत सब्सक्रिप्शन सिस्टम लांच करने जा रही है. यह सिस्टम और पार्टनर से अभी दिल्ली गुडगांव नोएडा मुंबई पुणे बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई में उपलब्ध हो चुका है.
नहीं खरीदना होगा मारुति सुजुकी की गाड़ी.
अगर आप लंबे समय या छोटे समय के लिए मारुति सुजुकी की गाड़ी खरीदना चाहते हैं और उपयोग करना चाहते हैं तो अब आपको उपयोग करने के लिए इन गाड़ियों को खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि मनचाहा गाड़ी को आप शोरूम से जाकर सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत ले सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन मॉडल में आपको महज सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना होगा जो कि एक रेंट के जैसा होगा. गाड़ी आपको एकदम नई कंडीशन में हैंड ओवर कर दी जाएगी.
2 साल पहले शुरू हुए प्रोग्राम को बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने के साथ ही मारुति सुजुकी ने कहा है कि हम नए साझेदारी के साथ देशभर में उन सारे ग्राहकों तक का पहुंचना चाहते हैं जो गाड़ियों को खरीदने से पहले ट्राई करना चाहते हैं और कुछ समय तक के लिए चला कर उससे संतुष्ट होना चाहते हैं इसके साथ ही साथ कॉर्पोरेट और अन्य टाई अप के तहत यह एक बेहतरीन रेंटिंग ऑप्शन होगा.
पैकेज में शामिल होगा सब कुछ.
मारुति सुजुकी के गाड़ियों की सब्सक्रिप्शन लेने के साथ ही आप सर्विस, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस इत्यादि के झंझट से भी मुक्त रहेंगे और इन सब का ख्याल सब्सक्रिप्शन देने वाली कंपनी ही करेगी. यहां तक की गाड़ी किसी परिस्थिति में खराब होने पर रोडसाइड असिस्टेंट जैसी सुविधाएं भी कंपनी मुहैया कराएगी.
Permalink: Maruti ने ख़त्म किया गाड़ी ख़रीदने का झंझट. अब Subscription पर ले जाए शोरूम से गाड़ी. केवल पेट्रोल डीज़ल का खर्च आपका
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/SoK6LxX
Post Comment
No comments