26 हज़ार वाला Full Automatic वाशिंग मशीन को Flipkart ने 12 हज़ार में बेचना शुरू किया. महासेल चालू

अगर आप अपने कपड़े धोने वाले सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन से ऊब चुके हैं तो आपके लिए फुल ऑटोमेटिक प्रीमियम वाशिंग मशीन जो बिना हाथ लगाए कपड़े धो कर सुखा कर बाहर रख देगा वैसा फीचर वाला मशीन महज 12999 रुपए के कीमत पर Flipkart ने उपलब्ध करा दिया है. आइए विशेष रूप से जानते हैं Flipkart पर चल रहे Offer के बारे में.
Thomson 7.5 kg Fully Automatic Front Load with In-built Heater White (TFL7500) को Flipkart ने अपने प्लेटफार्म पर महज ₹17990 पर सेल करना शुरू किया है जिसका मुख्य MRP ₹25999 हैं. सबसे मजे की बात यह है कि ₹26000 का यह वाशिंग मशीन फुल ऑटोमेटिक है वह महज 12000 रुपए में आपको मिल जाएगा.
पूरा offer समझिए.
- ₹25999 के एमआरपी के जगह फ्लिपकार्ट में 30% का डिस्काउंट देकर सीधा ₹17990 में इस सेल पर लगाया है.
- HSBC, Indusind और OneCard धारकों के लिए अतिरिक्त 1500 रुपये का Instant Discount उपलब्ध कराया है.
- पुराना वाशिंग मशीन एक्सचेंज करने पर ₹2200 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
- इन दोनों ऑफर को मिलाने के बाद से आप यह फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन महज ₹12999 के कीमत पर ले जा सकते हैं.
अगर घर में है पुराना वाशिंग मशीन तो मिलेगा और डिस्काउंट.
अगर आपके पास कोई पुराना वाशिंग मशीन है तो फ्लिपकार्ट उसे एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदेगी और उसके बदौलत आपको 2200 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मुहैया कराएगी इस तरीके से आप वाशिंग मशीन महज ₹12000 के कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं.
जबरदस्त खासियत है इस वॉशिंग मशीन के.
- हमने पहले ही बताया था कि यह एक प्रीमियम फ्रंट लोड वाशिंग मशीन है अतः इसके फीचर भी काफी प्रीमियम हैं.
- इस वॉशिंग मशीन में कुल 7 साल की वारंटी है.
- इस वॉशिंग मशीन में पानी गर्म करके कपड़े धोने की भी सुविधा है.
- Germ प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके वजह से कपड़ों में 99.9% जर्म्स को खत्म कर देता है.
Permalink: 26 हज़ार वाला Full Automatic वाशिंग मशीन को Flipkart ने 12 हज़ार में बेचना शुरू किया. महासेल चालू
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/9b7iIpg
Post Comment
No comments