Hero ने अपने HF Deluxe पर लगाया स्टॉक हटाओ सेल. केवल 1950 रुपये में लीजिये गाड़ी की डिलीवरी.

मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Moto Corp ने Showroom Offer जारी किया है जिसके तहत महज ₹1950 देकर गाड़ी अपने घर आप ले जा सकते हैं. कंपनी ने मार्च से पहले बिक्री को बढ़ाने और अपने Stock को खाली करने के लिए इस ऑफर को पूरे देश भर के हर शोरूम पर लागू कर दिया है.
कंपनी के तरफ से जारी हुए ऑफर में Hero HF Deluxe को रखा गया है. बजट सेगमेंट में आने वाली है गाड़ी बेहतरीन माइलेज और भरपूर इंजन कैपेसिटी के साथ लोगों को सड़कों पर तगड़ा रिस्पांस देती है. यह गाड़ी अपने सेगमेंट में विगत कई वर्षों से बेस्टसेलर रही है जिसके वजह से इस गाड़ी की डिमांड और सर्विस हर जगह उपलब्ध रही है.
Hero HF Deluxe
महज ₹52000 से शुरू होकर ₹62000 तक के कीमत में जाने वाली है गाड़ी लोगों को 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मुहैया कराती है वहीं इसकी इंजन क्षमता 97.2 सीसी की है. इस गाड़ी की खास बात यह है कि यह आसानी से लोगों को कम सर्विस कॉस्ट में सस्ता और बजट वाला राइड मुहैया कराती है.
काफी पुरानी और प्रचलित होने की वजह से इस गाड़ी के कलपुर्जे भी आसानी से कहीं पर भी मिल जाते हैं जिसके वजह से इससे दूरदराज के इलाकों में भी लोग रख पाते हैं.
जानिए Showroom Offer.
गाड़ी के ऊपर चल रहे ऑफर के बारे में जानिए. गाड़ी पर चल रहे हैं शोरूम ऑफर के तहत यह गाड़ी महज ₹1950 के मासिक किस्त पर और शुरुआती डाउन पेमेंट भी ₹1950 के ऊपर यह गाड़ी आप अपने साथ ले जा सकते हैं.
मासिक किस्त लोगों के लिए आसान डॉक्यूमेंट के जरिए उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ किसी भी बैंक का स्टेटमेंट लगाना होगा.
Permalink: Hero ने अपने HF Deluxe पर लगाया स्टॉक हटाओ सेल. केवल 1950 रुपये में लीजिये गाड़ी की डिलीवरी.
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/dgqzxhW
Post Comment
No comments