Innova को टक्कर देगा Renault का नया Duster 7-सीट वाला गाड़ी. बेहद सस्ता होगा प्रीमियम गाड़ी

फ्रांस की ऑटोमोटिव कंपनी Renault ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV Duster के साथ वर्षों तक अपार सफलता प्राप्त की। हालांकि बढ़ते बाजार में अपग्रेड की कमी के कारण एसयूवी की बिक्री में गिरावट आई, जो कभी भारतीय कार बाजार के लिए बेहद प्रिय थी।
Innova को टक्कर देने के लिए Duster 7-Seater
भारतीय बाजार में Renault दोबारा से अपनी धाक जमाने के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से Duster के 7-Seater Version को लेकर आने वाली है हालांकि इसको लेकर किसी खास तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार 7 सीट वाली है गाड़ी मार्केट में मौजूदा सारे गाड़ियों को तगड़ा प्रतिस्पर्धा मुहैया कराएगा जिसमें Innova समेत सारे Entry level की 7-Seat गाड़िया होंगी.
क़ीमत होगा बेहद सस्ता
प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए Renault ने अपने भारतीय मार्केट के प्लान को लोगों में बढ़िया कीमत पर प्रीमियम फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं जिसका उदाहरण Kiger, triber, Kwid इत्यादि रहे हैं. नया Duster 7-Seater भी इस कांसेप्ट को आगे बढ़ाएगा और अपना प्रीमियम गाड़ी महज 9.99 लाख से लेकर 15लाख के बीच में रखेगा.
चलेगा Hybrid इंजन का जादू
Renault भी अपने इंजन में बदलाव करते हुए हाइब्रिड इंजन को वरीयता देगा और ज्यादा बेहतर माइलेज देने वाले गाड़ियों के निर्माण को आगे बढ़ेगा. आपको बताते चलें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का देहांत हार्ट अटैक की वजह से हुआ है और उन्होंने कुछ दिन पहले ही यह बयान दिया था कि टोयोटा पूर्ण इलेक्ट्रिक के जगह हाइब्रिड गाड़ियों पर फोकस करेगा.
Permalink: Innova को टक्कर देगा Renault का नया Duster 7-सीट वाला गाड़ी. बेहद सस्ता होगा प्रीमियम गाड़ी
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/UfBEIdm
Post Comment
No comments