बैंक ने FD के बाद RD के ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, 9.25% के दर से मिलेगा लाभ, लागू

(RBI ) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है जिसके बाद लगातार बैंकों ने अपने सेविंग, FD और RD रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसी कड़ी में Unity Small Finance Bank Limited (Unity Bank) ने भी अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई सीनियर सिटीजन 1001 दिन के लिए Fixed Deposits में निवेश करता है तो उसे 9.50% ब्याज दर और इसी समय सीमा के लिए लोन सीनियर सिटीजन को 9.00% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
FD के बाद अब RD के ब्याज दरों में हो रही है बढ़ोतरी
बैंक ने अब आरडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है जो कि 16 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी है। बैंक 181 – 201 और 501 दिन के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 9.25% ब्याज दर और नॉन सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
वहीं बैंक सेविंग अकाउंट पर 1 लाख से अधिक की रकम पर 7% ब्याज दर और 1 लाख तक पर 6% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। अगर आप इस बैंक में अपना FD या आरडी कराना चाहते हैं तो बैंक अधिकारियों से इस बाबत पूरी जानकारी लें और फिर सही कदम उठाएं।
Permalink: बैंक ने FD के बाद RD के ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, 9.25% के दर से मिलेगा लाभ, लागू
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/93zmroj
Post Comment
No comments