Ayodhyanagar.com Hero Xoom का असल माईलेज आया रोड पर. Activa से सस्ता इस स्कूटर ने लोगो को बनाया दीवाना - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Hero Xoom का असल माईलेज आया रोड पर. Activa से सस्ता इस स्कूटर ने लोगो को बनाया दीवाना

Hero Maestro Xoom Delivery: Hero ने पिछले दिनों अपना नए सेगमेंट वाला स्कूटर Maestro Xoom लांच किया था जिसकी अब आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजारों में डिलीवरी शुरू हो चुकी है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों का इस स्कूटर को खूब प्यार मिल रहा है जहां कंपनी ने पहली बार 110cc सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹68599 की कीमत में उपलब्ध कराया है। Maestro Xoom की पहले Maestro Xoom स्कूटर की डिलीवरी माहिम स्थित हीरो डीलरशिप फोर्ट पॉइंट ऑटोमोटिव से की गई है।

डिजाइन मे हुआ बदलाव

डिजाइन के मामले मैं इस स्कूटर का सीधा मुकाबला एक्टिवा से होगा जिसे पहले ही काफी प्रसिद्धि मिल चुकी है ।Maestro Xoom के डिजाइन की बात करें तो यहां साइड एंगल से काफी आकर्षक लगता है साथ ही फ्रंट में यह पतला और एक्टिवा स्कूटर से डिजाइन में बेहतर है। इसकी बॉडी की बात करें तो यह हार्ड मटेरियल से बनी हुई है जिसमें स्क्रैच आने की संभावनाएं काफी कम है। डिज़ाइन के मामले में Maestro Xoom को डुअल-टोन कलर स्कीम में तैयार किया गया है जो इसे स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है। स्कूटर low-slung सीट मे है जिसमें राइडर को कम्फर्ट रहता है।

टॉप स्पीड और माइलेज

Hero का Maestro Xoom 110cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 8.2hp और 8.7 Nm का टार्क जनरेट करता है। दमदार इंजन की मदद से Maestro Xoom 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड हासिल करता है साथ ही इसे कुछ कंडीशन में 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से भी चलाया जा सकता है। हरीश के माइलेज की बात करें तो कुछ यूजर एक्सपीरियंस के माध्यम से हुई जानकारी के अनुसार यह 45KM से 60 KM तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Maestro Xoom 110CC फिचर्स

Hero ने अपने इस आधुनिक स्कूटर में कुछ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह मार्केट में होंडा एक्टिवा को टक्कर देने में सक्षम है। Maestro Xoom मे एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। यह स्कूटर usb port के साथ आता है जो सवारों को यात्रा के दौरान अपने स्मार्टफोन या गेजेट को चार्ज करने में मदद करता है।

Permalink: Hero Xoom का असल माईलेज आया रोड पर. Activa से सस्ता इस स्कूटर ने लोगो को बनाया दीवाना
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/P4bs7ty

No comments