Ayodhyanagar.com इन VISA को जरूरत नहीं किसी Sponser की, UAE जाने की बेफिक्र करें तैयारी, देखें लिस्ट - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

इन VISA को जरूरत नहीं किसी Sponser की, UAE जाने की बेफिक्र करें तैयारी, देखें लिस्ट

अगर आप संयुक्त अरब अमीरात जाने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह जान कर हैरान नहीं होना चाहिए कि कुछ चुनिंदा परिस्थितियों में आपको इसके लिए वीजा स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी। संयुक्त अरब अमीरात में नया वीजा सिस्टम शुरू किया गया है और इसके 3 अक्टूबर 2022 के अपडेट के बाद कुछ सेल्फ स्पॉन्सर वीजा का इस्तेमाल कर यात्रा कर सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • Golden Visa

यह 10 वर्षीय residence visa है जो क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को दिया जाता है जिसमें Investors, Entrepreneurs, Exceptional Talents, Scientists & Professionals, Outstanding Students & Graduates, Humanitarian Pioneers और Frontline Heroes शामिल हैं।

इस वीजा के फायदे की बात करें तो जिन व्यक्ति के पास गोल्डन वीजा होता है उन्हें काफी फायदा होता है। इस वीजा को प्रत्येक 10 साल में रिन्यू किया जा सकता है। गोल्डन वीजा धारक 6 महीने से अधिक विदेश में रहता है तब भी यह वीजा की वैधता समाप्त नहीं होती है। वीजा धारक बिना एज लिमिट के चुनिंदा परिजनों को स्पॉन्सर किया जा सकता है।

  • Green Visa

इस वीजा की वैधता 5 साल की होती है और इसमें Freelancers, प्रशिक्षित कर्मचारी, Investors और पार्टनर्स आवेदन कर सकते हैं।

  • Residence visa

इस वीजा के लिए किसी लोकल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है।

– Remote work residence (One-year visa)

– Retirement residence (Five-year visa)

– Real Estate Owners’ Residence (Two years)

  • Business ऑपर्च्युनिटी को एक्सप्लोर करने के लिए Visit visa

इसके लिए भी UAE-based company या किसी के भी वीजा स्पॉन्सर की जरूरत नहीं है।

  • Five-year multiple entry tourist visa

इस विजय के लिए भी अभी तक कोई स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है हालांकि इसके लिए इंश्योरेंस की वैलिडिटी अनिवार्य है। लेकिन बैंक बैलेंस $4,000 (Dh14,692) होना चाहिए।

  • दोस्तों या परिवार से मिलने के लिए Visit visa

नए वीजा पर UAE Cabinet की घोषणा के अनुसार बिना लोकल स्पॉन्सर के इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Jobseeker visa

इसके लिए भी लोकल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। इस कैटेगरी के अंदर 2 महीना, 3 महीना या 4 महीने का वीजा आवेदन कर सकते है।

 

 

Permalink: इन VISA को जरूरत नहीं किसी Sponser की, UAE जाने की बेफिक्र करें तैयारी, देखें लिस्ट
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/W1dgQN7

No comments