Maruti ने 45 हज़ार दाम घटाया. Alto K10, WagonR, Celerio हुआ रिकॉर्ड सस्ता
Maruti Car Purchase offer का प्लान बना रहे हैं तो आप मारुति सुजुकी के चल रहे हो ऑफर का लाभ उठा सकते हैं जिसने मारुति ने अपने सारे बेहतरीन बजट वाली गाड़ियों पर खास ऑफर प्रस्तुत किया है. वही गाड़ियां मारुति का ऑफर के वजह से अभी ₹45000 तक सस्ते दामों पर शोरूम में उपलब्ध हो गई है जो कि स्टॉक समाप्त होने तक ही जारी रहेंगी.
मारुति ने अपने सबसे बजट वाले और ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों के एमआरपी में अलग-अलग ऑफर जारी किए हैं जिसके वजह से लोग अभी मौजूदा गाड़ियां 45100 रुपए तक के बचत के साथ खरीद सकती हैं.
इन गाड़ियों पर आया है सेल.
- मारुति अल्टो K10
- मारुति वैगनआर
- मारुति सिलेरियो
मारुति अल्टो K10.
24 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज क्षमता के साथ यह गाड़ी मारुति के सबसे सस्ते गाड़ियों में शुमार है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.0 लाख रुपए हैं. इस गाड़ी पर मारुति के तरफ से ₹45100 तक का डिस्काउंट मुहैया कराया जा रहा है.
मारुति वैगनआर.
मारुति की तरफ से बजट में शुरू होने वाली फैमिली गाड़ी मारुति वैगनआर अपने माइलेज को 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक की क्षमता को प्रदर्शित कर चुकी है और इस गाड़ी पर भी मारुति सुजुकी ने ₹45100 का बचत ऑफर जारी किया है.
मारुति सेलेरियो.
मारुति सेलेरियो आम लोगों के लिए सबसे बजट और माइलेज दार गाड़ी है जो सीएनजी में भी उपलब्ध है और उसकी क्षमता सीएनजी वर्जन में 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी गैस पर है. इस गाड़ी पर मारुति सुजुकी ने ऑफर के तहत ₹40000 तक का डिस्काउंट मुहैया कराया है.
Permalink: Maruti ने 45 हज़ार दाम घटाया. Alto K10, WagonR, Celerio हुआ रिकॉर्ड सस्ता
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/3DrZOyw
No comments