Ayodhyanagar.com SAUDI : यह काम करते पकड़े गए तो सीधे भेज दिया जाएगा देश वापस, जेल के साथ 100,000 riyals का जुर्माना तय - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

SAUDI : यह काम करते पकड़े गए तो सीधे भेज दिया जाएगा देश वापस, जेल के साथ 100,000 riyals का जुर्माना तय

लोगों के लिए चेतनवी जारी

सऊदी General Directorate of Public Security (Al-Aman Al-Aam) ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि कई बार ऐसा होता है कि मोह के कारण भिखारियों को लोग पैसे दे दिया करते हैं जो कि गलत है। दरअसल, इससे अवैध काम और उल्लंघन में बढ़ोतरी होती है। मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से अपील की है कि लोगों को इससे बचना चाहिए और मांगने वाले लोगों की मदद नहीं करनी चाहिए।

बताते चलें कि मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई कहीं भी मांगता हुए दिखे तो तुरंत पुलिस से इसकी शिकायत करें। Makkah, Riyadh और the Eastern Province में शिकायत के लिए 911 और बाकी इलाकों में 999 पर संपर्क करें।

प्रवासी पर लगा दी जाएगी पाबंदी 

वहीं Saudi Public Prosecution (Nayab Al-Aama) ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति भीख मांगता दिखता है या इसे मैनेज करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी को 1 साल जेल और 100,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कोई प्रवासी इस मामले में पकड़ा जाता है तो उसपर पाबंदी लगा दी जाएगी।

 

Permalink: SAUDI : यह काम करते पकड़े गए तो सीधे भेज दिया जाएगा देश वापस, जेल के साथ 100,000 riyals का जुर्माना तय
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/sZdog71

No comments