कल से बदल जाएँगे वाहन, क्रेडिट कार्ड, रसोई गैस पर के नियम. 1% extra charge कटेगा कार्ड से
कल 1 फरवरी 2023 का दिन बेहद ही खास रहने वाला है। कल देश का आम बजट पेश होने वाला है। इसी के साथ कल से कई और अहम बदलाव भी होने जा रहे हैं, जिसका असर आम जनता पर सीधा पड़ेगा।
दरअसल, हर महीने की तह 1 फरवरी से भी कई नए नियम लागू होंगे। इनमें एलपीजी के नए दाम, क्रेडिट कार्ड से रेट के भुगतान पर एक्सट्रा चार्ज, गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी समेत कई बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं डिटेल में…
- क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
1 फरवरी से रेंट बाय क्रेडिट कार्ड के भुगतान पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। इसके अलावा कैलेंडर महीने के दूसरे रेंटल ट्रांजैक्शन से 1 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। यह बदलाव बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक ने किया है। यह नियम 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगा।
- टाटा मोटर्स की गाड़ियां होंगी महंगी
Tata motors अगले महीने यानी 1 फरवरी से यात्री वाहनों के ICE पोर्टफोलियो की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए नियामकीय बदलाव और बढ़ती लागत को कारण बताया है। 1 फरवरी 2023 से वैरिएंट और मॉडल के आधार पर भारित औसत वृद्धि 1.2 प्रतिशत होगी।
- रसोई गैस सिलेंडर के बदलेंगे रेट
आपको बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस के नए दाम जारी होते हैं। अब यह देखना है कि 1 फरवरी को सरकार एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी करती है कि नहीं, क्योंकि फरवरी और मार्च में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
- पुराने वाहन होंगे जब्त
1 फरवरी 2023 से नोएडा एरिया में पुराने वाहनों को पेट्रोल इंजन के लिए 15 साल से अधिक और डीजल इंजन के लिए 10 साल से पुराने रजिस्ट्रेशन के आधार पर जब्त किया जाएगा। प्रशासन की ओर से हाल ही में यह फैसला आया है। इससे पहले 1 अक्टूबर 2022 को परिवहन विभाग ने पेट्रोल इंजन वाले 15 साल और डीजल इंजन वाले 10 साल से ज्यादा पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द कर दिया था।
Permalink: कल से बदल जाएँगे वाहन, क्रेडिट कार्ड, रसोई गैस पर के नियम. 1% extra charge कटेगा कार्ड से
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/XVehy4R
No comments