SAUDI : Airline ने शुरू किया नया सिस्टम, टिकट बुकिंग के दौरान पा सकते हैं Visa, जानें कितने दिन होगी वैधता
सऊदी एयरलाइन ने “Your Ticket, Your Visa” शुरू किया
सऊदी एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एक सुविधा शुरू की है। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए Transit visa देना शुरू कर दिया है। एक तरह की नई सेवा शुरू की गई है जिसे “Your Ticket, Your Visa” नाम दिया गया है। यह यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। दुनिया में यह अपनी तरह का पहला सिस्टम होगा जिसके तहत एयरलाइन का टिकट लेने के साथ stop-over transit visa भी मिल जायेगा। साथ ही इसे लेने में किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना होगा, एक ही ट्रांजेक्शन में सारा काम हो जाएगा।
बताते चलें कि इस सेवा को Ministry of Foreign Affairs, कई सरकारी एजेंसी, आंतरिक मंत्रालय, Hajj and Umrah समेत सऊदी टूरिज्म की मदद से इस सेवा को लॉन्च किया गया है। यह सेवा सऊदी के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिलेगी और यात्री 96 घंटे के लिए वहां रुक सकते हैं।
इस दौरान कहीं भी घूम सकते हैं
इस सेवा के जरिए यात्री सऊदी के किसी भी इलाके में घूम सकते हैं। उमराह भी कर सकते हैं। Saudi Airlines website से टिकट बुक करते समय transit flights बुक करनी होगी। इस Transit Visa पर यात्री सऊदी में 96 घंटे के लिए रुक सकता है। इस दौरान यात्री कहीं भी घूम सकता है। उमराह कर सकता है और मदीना के Prophet’s Mosque में भी जा सकता है।
SAUDI : फ्लाइट टिकट के साथ मुफ्त मिलेगा VISA, बदल जायेगा यात्रियों के लिए एक सिस्टम.
Permalink: SAUDI : Airline ने शुरू किया नया सिस्टम, टिकट बुकिंग के दौरान पा सकते हैं Visa, जानें कितने दिन होगी वैधता
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/nhlbCqF
No comments