Ayodhyanagar.com UAE : एयरपोर्ट पर शुरू हो जायेगा नया ENTRY SYSTEM, नई एडवांस तकनीक का होगा इस्तेमाल - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

UAE : एयरपोर्ट पर शुरू हो जायेगा नया ENTRY SYSTEM, नई एडवांस तकनीक का होगा इस्तेमाल

नई तकनीक का होगा इस्तेमाल 

Airport पर अब नई एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि अवैध प्रवेश पर काबू पाया जा सके। इसी कड़ी में मिली जानकारी के अनुसार Sharjah Airport भी इस दिशा में काम कर रहा है। एयरपोर्ट अपने biometric technology के फाइनल स्टेज पर काम कर रहा है। इसके बाद यात्रियों को फेशियल रिकॉग्निशन के आधार पर प्रवेश कराया जायेगा।

एयरपोर्ट ने 50 फ़ीसदी काम कर लिया है पूरा 

बताते चलें कि इस दिशा में एयरपोर्ट ने 50 फ़ीसदी काम कर लिया है। अपने सिस्टम को अपडेट करने के लिए एयरपोर्ट काम कर रहा है। पिछले साल नवंबर में Abu Dhabi Airports ने घोषणा की थी कि एयरपोर्ट पर नए तकनीक का संचालन शुरू किया जायेगा। यात्री पासपोर्ट के स्थान पर facial features का उपयोग कर पाएंगे।

Covid-19 pandemic के कारण प्रभावित हुआ था बिजनेस 

पहले Covid-19 pandemic के कारण हवाई समेत सभी तरह के बिजनेस को काफी नुकसान हुआ था। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि पहले ऐसा सोचा गया था कि नुकसान को कवर करने के लिए अधिक समय लगेगा लेकिन यह काफी कम समय में हुआ है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या अनुमान के मुकाबले कई गुना बढ़ी है। एयरपोर्ट भी यात्रियों को उत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

 

Permalink: UAE : एयरपोर्ट पर शुरू हो जायेगा नया ENTRY SYSTEM, नई एडवांस तकनीक का होगा इस्तेमाल
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/71RT0XD

No comments