Hyundai Ai3 हुआ कन्फर्म. मात्र 6 लाख वाली गाड़ी में Sunroof, टाटा और मारुति से कम दाम में ज़्यादा फ़ीचर्स

Hyundai Ai3: जब देशभर में Maruti Alto का समय चल रहा था तब Hyundai ने अपना Eon और Santro लाकर लोगों को नया विकल्प दिया था जिसके बाद से कंपनी ने मारुति के मार्केट शेयर को कम करना शुरू कर दिया. कंपनी ने हमेशा से एक सामान प्राइस रेंज में ज्यादा बढ़िया टेक्नोलॉजी इत्यादि मुहैया कराकर भारतीय सड़कों पर राज किया है.

Hyundai Ai3 Entry level SUV/CUV
अब हुंडई ने एंट्री लेवल एसयूवी लाकर भारतीय मार्केट में Ignis और Tata Punch के मार्केट शेयर को कब्जा करने के मूड में है. हुंडई ने इसके लिए विदेशों में सफलतापूर्वक दौड़ रही अपनी मॉडल Hyundai Ai3 को ला सकती है.

कीमत और खूबियां.
गाड़ी के कीमत और खूबियों की बात करें तो यह महज 6 लाख रुपए के रेंज में उपलब्ध होकर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मुहैया करा सकेगा. यह लोगों के बजट में माइलेज और खरीदारी दोनों के तरीके से फिट होगा.
- गाड़ी में इन्फोटेनमेंट डिस्पले स्क्रीन सिस्टम दिया हुआ है.
- टॉप मॉडल में कीलेस एंट्री मुहैया कराया गया है.
- एलॉय व्हील के साथ-साथ सारे दरवाजों में पावर विंडो मुहैया कराया गया है.

Hyundai Ai3 नाम से होगी लॉंच
यह गाड़ी भारत में Hyundai Ai3 के नाम से लांच होगी और गाड़ी में प्रीमियम गाड़ियों की तरह समरूप भी मुहैया कराया जाएगा. गाड़ी के लॉन्च होने के साथ ही लोगों में उम्मीद है कि यह टाटा और मारुति को कड़ी टक्कर देगी.
जानिए 2023 के शुरुआत में लांच होने वाली इन कारों के बारे में, आने वाली हैं Best 5 Car launch 2023
Permalink: Hyundai Ai3 हुआ कन्फर्म. मात्र 6 लाख वाली गाड़ी में Sunroof, टाटा और मारुति से कम दाम में ज़्यादा फ़ीचर्स
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/fj0bzuU

No comments