UAE : इन ड्राइवरों को यातायात जुर्माने में नहीं मिलेगी 50 फीसदी की छूट, जानिए लिस्ट


यातायात जुर्माने पर 50 फीसदी छूट की घोषणा
शारजाह में यातायात जुर्माने पर 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। यह छूट 31 मार्च से पहले किए गए यातायात उल्लंघन पर लागू होगा। शारजाह पुलिस के Traffic and Patrols Department के Traffic Awareness and Media Branch के डायरेक्टर Capt Saud Al Shiba ने कहा है कि लोगों को यह छूट जरूर दी जा रही है लेकिन कुछ ऐसे भी गंभीर उल्लंघन है जिसपर यह छूट लागू नहीं होगा।
किन यातायात जुर्माने पर नहीं मिलेगी 50 फीसदी की छूट?
इस तरह से वाहन चलाना जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ जाए। शराब पीकर वाहन चलाना, पुलिस से बचने के लिए तेजी से भागना, यातायात नियमों का उल्लंघन कर किसी की जान ले लेना। बिना पंजीकरण के किसी वाहन में बदलाव करना, 80kmph से अधिक वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाना, बिना लाइसेंस के खतरनाक पदार्थ लेकर जाना आदि।
यह कहा जा सकता है कि लोगों के द्वारा इस तरह से वाहन चलाना जिससे अधिक नुकसान हो सकता है या नुकसान होता है तो उसे यातायात जुर्माने से 50 फीसदी की छूट नहीं मिलेगी।
Permalink: UAE : इन ड्राइवरों को यातायात जुर्माने में नहीं मिलेगी 50 फीसदी की छूट, जानिए लिस्ट
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/SzMIH0l
No comments