SBI Sarvottam FD Scheme में अब मात्र 2 साल पर 7.90% का ब्याज हुआ उपलब्ध


HDFC Diamond Deposit 8% ब्याज जवाब में SBI ने ग्राहकों के लिए SBI Sarvottam Fixed Deposit Scheme (सर्वोत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम) शुरू की है. एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में 2 वर्ष के टेन्योर पर 15 लाख रुपये से अधिक राशि जमा करने की सुविधा निवेशकों को देती है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार यह डिपॉजिट स्कीम समय से पहले निकासी की सुविधा के बिना हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट का लाभ देती है.
एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में 15 लाख से अधिक निवेश
एसबीआई ने खुदरा और थोक निवेशकों के लिए एसबीआई सर्वोत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है और इसका डिपॉजिट टेन्योर केवल 1 वर्ष और 2 वर्ष है. इस स्कीम के तहत निवेश की न्यूनतम राशि रिटेल क्षेत्र में 15 लाख रुपये है. वहीं, एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में रिन्यूवल की सुविधा नहीं दी गई है और मेच्योरिटी के बाद रकम सीधा निवेशक के खाते में जमा की जाएगी.
वरिष्ठ नागरिकों समेत इन निवेशकों को अधिक ब्याज दर
एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में निवेश के लिए
- वरिष्ठ नागरिक,
- कर्मचारी,
- कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक को आम जनता की तुलना में लागू ब्याज दर की तुलना में अतिरिक्त ब्याज दर पा सकेंगे.
SBI Sarvottam fd में निवेश नहीं कर पाएंगे यह लोग
एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में निवेशकों के लिए पात्रता में बदलाव है.
- नाबालिग और एनआरआई ग्राहक इस योजना में निवेश करने के लिए पात्र नहीं हैं.
- NRI वरिष्ठ नागरिक, एनआरआई कर्मचारी भी निवेश के लिए पात्र नहीं हैं.
sbi sarvottam fd interest rate 7.90 फीसदी
एसबीआई सर्वोत्तम एफडी के तहत बैंक 1 वर्ष की अवधि के लिए कार्ड दर पर 30 बीपीएस और 2 वर्ष की अवधि के लिए कार्ड दर पर 40 बीपीएस की पेशकश करता है.
- बैंक के अनुसार 15 लाख रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये से कम की राशि 1 वर्ष के लिए निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर मिलेगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी की ब्याज दर दी जाएगी.
- 2 साल की अवधि के लिए निवेश पर सामान्य ग्राहकों को 7.40 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 फीसदी ब्याद देगा.
SBI Normal FD पर अधिकतम 7.5 फीसदी ब्याज
एसबीआई की अन्य नियमित एफडी पर ब्याज दरों को देखें तो 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से 7 फीसद के बीच ब्याज दर देता है और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 फीसदी से 7.5 फीसदी के बीच ब्याज दर देता है. यह ब्याज दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हैं.
INDIAN Bank ने बढ़ाया ब्याज दर, अब ग्राहकों को FD कराने पर मिलेगा अधिक पैसा, जानें नया स्लैब
Permalink: SBI Sarvottam FD Scheme में अब मात्र 2 साल पर 7.90% का ब्याज हुआ उपलब्ध
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/6LjQETJ
No comments