Share market गुड न्यूज़ से Nifty पर हुआ 17500 से आगे. 20 Top Gainer कंपनी दे रहे हैं आज शानदार फ़ायदा


Share market news today. लगातार सात आठ दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार के दिन रुका और हरे निशान पर बंद हुआ लेकिन बृहस्पतिवार के दिन भारतीय बाजार फिर से हरे निशान के जगह लाल निशान में जाकर बंद हो गया. लेकिन बाजार में आज 3 मार्च का रुख सुबह से ही काफी गुलजार है और शेयर बाजार ने आज जबरदस्त निवेशकों के लिए वापसी कराया है.
आज के Intraday पर ख़रीद सकते हैं ये 6 Share. Target, Stoploss समेत Experts Tip जानिए.
Nifty50 पार हुआ 17500 से आगे.
खबर लिखे जाने तक भारतीय बेंचमार्क nifty50 1.1% के उछाल के साथ 190 अंक जोड़कर 17512 के अंक पर था. आपको बताते चलें कि 28 फरवरी को nifty50 17303 पर पहुंच गया था. निवेशकों के लाखों करोड़ों डूब गए थे लेकिन आज के बाहर ने बाजार में फिर से रौनक ला दिया है.
इन कंपनियों में हो रहा है जबरदस्त फायदा. (खबर लिखे जाने तक)
- आज के शेयर बाजार में रिलायंस ने 1.5% का उछाल लिया है.
- आरबीएल बैंक ने भी 1% का उछाल लिया है.
- अडानी इंटरप्राइजेज प्रतिशत से ज्यादा का उछाल मुहैया कराया है.
- SBI भी 4% तक का उछाल लिया है.
ADANIENT, ADANIPORTS, SBIN, HCLTECH, POWERGRID, NTPC, HDFCBANK, RELIANCE, ITC, HDFC, M&M, TATAMOTORS, LT, ICICIBANK, SBILIFE, INDUSINDBK, BHARTIARTL, TATASTEEL, AXISBANK, TITAN इत्यादि के शेयरों ने भी अच्छा उछाल दर्ज किया है और nifty50 के टॉप गेनर में शामिल है.
बात की जाए सेंसेक्स की तो सेंसेक्स 660 अंक ऊपर निकल चुका है जिसके वजह से भारतीय सेंसेक्स 59568 पर खबर लिखे जाने तक था. बाजार का सकारात्मक रूप ऑटो इंडस्ट्री, बैंकिंग इंडस्ट्री में साफ साफ देखने को मिल रहा है.
Permalink: Share market गुड न्यूज़ से Nifty पर हुआ 17500 से आगे. 20 Top Gainer कंपनी दे रहे हैं आज शानदार फ़ायदा
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/Vc0S9lq
No comments