दिल्ली, नोएडा आना जाना हुआ आसान. नया FLYOVER से ख़त्म हुआ इन जगह Traffic Light का झंझट


दक्षिणी दिल्ली में निर्माणाधीन आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर का उद्घाटन सोमवार को होगा। इसकी तैयार लेन पर दिन में वाहनों को चलाने की अनुमति दी जी सकती है, जबकि बिजली के खंभे लगाने का काम अब तक शुरू न होने से रात में इसपर फिलहाल यातायात रोका जा सकता है। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) भी संभाल रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से फ्लाईओवर समेत कोई भी विकास कार्य प्रभावित नहीं होगा।
2 दिन में चालू हो जाएगा Flyover
उन्होंने यह भी कहा कि आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर आमजन के लिए सोमवार को खोल दिया जाएगा। पहले आश्रम फ्लाईओवर 28 फरवरी को लोगों के लिए खोला जाना था, लेकिन काम पूरा होने से ऐसा नहीं हो सका था। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पीडब्ल्यूडी पर कार्य को जल्द पूरा करवाने का दबाव बढ़ गया है. आश्रम के पुराने फ्लाईओवर को नए फ्लाईओवर से जोड़ने का काम महज थोड़ा सा बचा है. इसे पूरा करने में दो दिन से भी कम का समय लगेगा, लेकिन फ्लाईओवर पर बिजली के खंभे लगाए जाने का काम भी शुरू नहीं हो सका है।
Ashram new flyover रूट समझिए
यह पीडब्ल्यूडी को चिंता में डाले हुए है। फ्लाईओवर के आश्रम की ओर से सराय काले खां की ओर जाने वाले भाग का काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, फ्लाईओवर के विस्तार से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच तीन ट्रैफिक लाइटें खत्म हो जाएंगी, जिससे वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
नया रूट और Diversion जानिए
मौजूदा समय में नोएडा और गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक आने-जाने में जाम से जूझना पड़ रहा है। हाल ही में लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता दिनेश कुमार का कहना था कि बिना रोशनी की व्यवस्था किए किसी भी फ्लाईओवर को शुरू कर देने का प्रविधान नहीं है, लेकिन जाम की समस्या को देखते हुए दिन के समय फ्लाईओवर पर डायवर्जन दिया जा सकता है, यानी तैयार हो चुकी लेन पर यातायात शुरू किया जा सकता है। आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर और पहले से बने आश्रम फ्लाईओवर को जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाता है, तो इस लेन पर दिन के समय यातायात को चलाया जा सकता हैं.
Permalink: दिल्ली, नोएडा आना जाना हुआ आसान. नया FLYOVER से ख़त्म हुआ इन जगह Traffic Light का झंझट
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/FdT1lg4
No comments