दिल्ली के लिए एक और वन्दे भारत ट्रेन. चालू किया गया ट्रायल सफ़र. पहले दिन टकराई गाय
देश में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है जो दिल्ली तक का सफर लोगों के लिए आसान करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन को आगरा और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच किया जा रहा था तभी ट्रेन के साथ घटना हो गई.
दिल्ली के लिए चालू किए जाने वाले एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आगरा से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच ट्रायल रन के दौरान यूपी हरियाणा बॉर्डर के पास वाले इलाके में गायों का झुंड आकर टकरा गया. टकराने के साथ ट्रेन को लगभग आधे घंटे तक रोककर रखना पड़ा.
पूरे घटनाक्रम के दौरान ट्रेन के अगले हिस्से में उपस्थित कैटल गार्ड बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. बाद में रेलवे सुरक्षा कर्मियों के द्वारा कैटल गार्ड में सफाई की गई और फिर ट्रेन को सफर में पूरा चलाया गया.
इस पूरे घटना के बावजूद ट्रेन के ट्रायल रन को सफल बताया गया है और इस रूट पर जल्द ही एक और नया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देखने को लोगों के लिए मिलेगा.
from GulfHindi.com https://ift.tt/pEejohK

No comments