AIE ने KUWAIT के लिए नई Flights की घोषणा की, यात्रियों की बढ़ती डिमांड को लेकर हुआ फैसला
KUWAIT ने कर दी नई संचालन की घोषणा
Air India Express की आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को airline Kuwait के लिए नई सेवा की शुरुवात करने वाली है। Trichy से दुबई और सिंगापुर के लिए एयरलाइन पिछले 16 सालों से सेवा दे रही है। अब कंपनी इस सेवा में विस्तार के साथ कुवैत के लिए भी नई संचालन की घोषणा कर दी है।
बताते चलें कि एयरलाइन पहले से ही शनिवार को कुवैत के लिए डायरेक्ट उड़ानों का संचालन कर रहा है। लेकिन अब इसे नई विमानों के साथ भी जोड़ा जाएगा।
यह होगी टाइमिंग
कहा गया है कि एयरलाइन की flight IX695 Trichy से सुबह 10.45 am में प्रस्थान करेगी और कुवैत 3.25 pm में पहुंचेगी। इसके बाद flight IX696 कुवैत से 4.25 pm में प्रस्थान करेगी और Trichy करीब 2.10 am में पहुंचेगी। एयरलाइन Trichy से दुबई और सिंगापुर के लिए डायरेक्ट उड़ानों का लाभ देता है। इस रूट पर यात्रियों की डिमांड है जिसके कारण विमानों की संख्या अच्छी खासी दी जाती है।
from GulfHindi.com https://ift.tt/Md4HaWm
No comments