Ayodhyanagar.com बनारस में 3.85 KM लंबा रोपवे से होगा सफ़र. कैंट से गोदौलिया आना जाना होगा 5 मिनट का सफ़र - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

बनारस में 3.85 KM लंबा रोपवे से होगा सफ़र. कैंट से गोदौलिया आना जाना होगा 5 मिनट का सफ़र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से काशी में 23 मार्च से आयोजित तीन दिवस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग ले सकते हैं। हालांकि अभी कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां व प्रशासनिक अफसरों की सक्रियता को देखते हुए चर्चा है कि प्रधानमंत्री तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

3.85 KM लंबा रोपवे मिलेगा बनारस को

इसके साथ पीएम रोपवे सेवा का भी शिलान्यास कर सकते हैं। अफसरों के बीच यह भी चर्चा है कि पीएम का कार्यक्रम यहां तय हुआ तो 553 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित कैंट से गोदौलिया (3.85 किलोमीटर) रोपवे के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं की भी नींव रख सकते हैं।

इसमें मुख्य रूप से 366 करोड़ से प्रस्तावित काशी रेलवे स्टेशन का वृहद उच्चीकरण, 70.16 करोड़ की प्रस्तावित वाराणसी-भदोही मार्ग पर आरओबी, नमामि गंगा के तहत 308 करोड़ की प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी, 308 करोड़ की लागत से प्रस्तावित पेयजल स्कीम के साथ ही लगभग 194 करोड़ की लागत से एचपीसीएल बाटलिंग प्लांट सेवापुरी भी शामिल हो सकता है।

इस तरह रोपवे समेत 1689.99 करोड़ की लागत की पीएम सौगात दे सकते हैं। इसके अलावा पूर्ण हो चुकी कई परियोजनाएं भी जनता के हवाले कर सकते हैं। लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से निर्मित कई सड़कें, पेयजल परियोजना व स्मार्ट सिटी की ओर से तालाब व पार्कों के सुंदरीकरण आदि कार्य शामिल होंगे।



from GulfHindi.com https://ift.tt/yYg9RHD

No comments