Ayodhyanagar.com 100 साल में पहली दफा हुई सऊदी में ऐसी बर्फबारी, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो का क्या है सच - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

100 साल में पहली दफा हुई सऊदी में ऐसी बर्फबारी, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो का क्या है सच

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो 

सऊदी का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सऊदी में सौ साल में पहली बार इस तरह की बर्फबारी हुई है। वीडियो में उंटो पर बर्फ गिरते दिखाया गया है। वीडियो में यह भी लिखा गया है कि एक बार फिर से Global Warming की मार पड़ी है और सऊदी में 100 साल में यह पहली बर्फबारी है। दूसरे यूजर्स ने भी यह वीडियो शेयर किया है और कहा है कि ग्लोबल वार्मिंग जैसा कुछ नहीं होता यह केवल एक अफवाह है।

कई बयान आए सामने

इससे संबंधित कई तरह के बयान सामने आ चुके हैं। इसमें कहा गया है कि सऊदी के सभी इलाके सालों भर गर्म ही नहीं रहते हैं। क्लाइमेट चेंज के कारण मानव को कई तरह की परेशानियों को उठाना पड़ रहा है लेकिन सऊदी के Tabuk के कुछ इलाकों में बर्फबारी कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

यहां भी ही सकती है बर्फबारी 

World Meteorological Organization (WMO) के climate monitoring and policy के हेड ने कहा है कि 2021 से पहले भी सऊदी के कई इलाकों में बर्फबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कहा गया है कि अगर हवा में पर्याप्त नमी होती है और सतह पर तापमान जीरो या इससे नीचे चला जाता है तो रेतीले मैदान में भी बर्फबारी हो जाती है।

Permalink: 100 साल में पहली दफा हुई सऊदी में ऐसी बर्फबारी, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो का क्या है सच
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/ZbUhtvr

No comments