Ayodhyanagar.com UAE-Oman के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन, समय की बचत और यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

UAE-Oman के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन, समय की बचत और यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत

बनाया जायेगा नया रेलवे मार्ग, यात्रियों को कई तरह से सहूलियत

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच यात्रा करना अब और आसान हो जाएगा। दरअसल, ओमान और यूएई के बीच एक एग्रीमेंट साइन किया गया है जिसके तहत रेलवे नेटवर्क की शुरुवात की जाएगी। यह UAE-Oman Rail Network 303km का होगा, जो कि यात्रियों की सुविधा के लिए $3 billion की लागत से बनाया जायेगा।

व्यापार के नए अवसर 

बताते चलें कि इसके साथ यात्रियों को तो सहुलियत मिलेगी ही और मार्केट में भी बेहतरी होगी। प्राईवेट सेक्टर में निवेश और व्यापार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापारिक कार्यों में मजबूती स्थापित होगी।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा और समय की भी होगी बचत

यात्रियों के लिए यह इस तरह भी फायदेमंद होगा कि उनके समझ की बचत होगी। यह ट्रेन 200 km per hour की स्पीड से चलेगी। Sohar और Abu Dhabi के बीच यात्रा ने केवल 100 मिनट ही लगेगा। Sohar और Al Ain के बीच यात्रा के केवल 47 मिनट ही लगेगा।

Permalink: UAE-Oman के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन, समय की बचत और यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/CLhNb2Z

No comments