Ayodhyanagar.com Reliance Jio-BP देगा सस्ता B-CNG. ज़्यादा माईलेज के साथ CNG गाड़ियाँ रखने वालों को होगा तगड़ा बचत - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Reliance Jio-BP देगा सस्ता B-CNG. ज़्यादा माईलेज के साथ CNG गाड़ियाँ रखने वालों को होगा तगड़ा बचत

अगर आप CNG गाड़ियां चलाते हैं तो आपके लिए और सस्ते CNG उपलब्ध कराने के लिए Reliance के JIO-BP नए विकल्प के तौर पर B-CNG जल्द उपलब्ध करना शुरू कर देगा. कंपनी के इस नए कदम से देश में आयात होने वाले सीएनजी गैस में भी कमी आएगी और देश के भीतर ही इसका उत्पादन करके जरूरतों को पूरा किया जाएगा.

B-CNG

यह एक प्रकार का बायो सीएनजी है. सीएनजी इंजन वाली गाड़ियों के साथ यह इंधन पूरी तरीके से फिट है और किसी प्रकार का इंजन में बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है. जहां तक रही बात बायो सीएनजी की तो यह बायोगैस से बनाई जाने वाली सीएनजी है.

रिलायंस इसकी शुरुआत देश के पश्चिमी इलाकों से शुरू कर रहा है और जल्द ही देशभर के सारे हिस्सों में JIO-BP पंप पर बायो सीएनजी का विकल्प मिलने लग जाएगा.

सस्ता होगा विकल्प.

जहां तक रही बात बायो सीएनजी की तो यह मौजूदा सीएनजी की तुलना में सस्ता रहेगी और लोगों को भरपूर माइलेज मुहैया कराएगी. इतना ही नहीं इसके उत्पादन के लिए मौजूदा समय में 30 प्लांट कार्य कर रहे हैं और जल्द ही 5000 प्लांट लगाए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी आईओसीएल को दी गई है.

IOCL ने 325 अतिरिक्त प्लांट के ऊपर कार्य करना शुरू कर दिया है जिसको जल्द ही प्रोडक्शन में लाया जाएगा. इस बायोगैस में 60% मीथेन और 40% के आसपास कार्बन डाइऑक्साइड और साथ ही साथ हाइड्रोजन सल्फाइड मिला हुआ होता है.

इसके सस्ता होने का कारण केंद्र की तरफ से दी गई एक्साइज ड्यूटी में छूट है जिसके वजह से यह अन्य सीएनजी की तुलना में ज्यादा सस्ता है और चुकी यह कूड़ा निस्तारण करके बनाया जाता है जिसके वजह से पर्यावरण के लिए भी उपयुक्त है.

Permalink: Reliance Jio-BP देगा सस्ता B-CNG. ज़्यादा माईलेज के साथ CNG गाड़ियाँ रखने वालों को होगा तगड़ा बचत
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/FiEVLHa

No comments