UAE : एशियाई की हादसे में मौके पर गई जान, अब परिजनों को दिया जाएगा 20 लाख रुपए का मुआवजा

मुवावाजा देने का आदेश
सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी न बरतने की स्थिति में हादसों का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में पीड़ितों के परिजनों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। संयुक्त अरब अमीरात में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जिसमें एक आरोपी तेजी से वाहन चला रहा था और एशियाई नागरिकता के प्रवासी को कुचल दिया। इस हादसे में पीड़ित की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अब Ras Al Khaimah Civil Court ने आरोपी गल्फ नागरिक को आदेश दिया है कि वह पीड़ित की पत्नी और बेटी को मुवावजे के तौर पर Dh60,000 दे। कोर्ट ने कुल मिलाकर Dh90,000 यानी कि ₹2,027,861.15 मुवावजा देने का आदेश दिया है।
मौके पर ही हो गई थी पीड़ित की मौत
दरअसल, यह हादसा Ras Al Khaimah पर हुआ था, जब वह टहल रहा था। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई थी। यह हादसा तेजी से वाहन चलाने, ड्राइवर की लापरवाही और यातायात नियमों के उल्लंघन के तौर पर हुआ था। आरोपी को इस जुर्म के लिए 1 साल जेल और भारी जुर्माना लगाया गया है।
तबाह हो गया घर
पीड़ित की पत्नी का कहना है कि एक वही कमाकर घर चलाने वाले थे, उनके बाद परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अब उसका और उसकी बेटी का ख्याल रखने वाला इस दुनिया में कोई नहीं है।
Permalink: UAE : एशियाई की हादसे में मौके पर गई जान, अब परिजनों को दिया जाएगा 20 लाख रुपए का मुआवजा
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/bGlvJzf
Post Comment
No comments