Ayodhyanagar.com SBI, PNB, BOB का FD रेट नया जानिए. आम लोगो और Senior Citizen को मिल रहा तगड़ा ब्याज - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

SBI, PNB, BOB का FD रेट नया जानिए. आम लोगो और Senior Citizen को मिल रहा तगड़ा ब्याज

केंद्रीय बैंक के ब्याज दर में अधिक बढ़ोतरी होने से बैंकों ने लोन के साथ ही फिक्स डिपॉजिट और अन्य योजनाओं के ब्याज में इजाफा कर दिया है. हाल ही में देश के तीन बड़े बैंक SBI, BOB और PNB ने एफडी के रेट्स में इजाफा किया है. ये सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अच्छा रिटर्न मिलेगा.

 

देश के सबसे बड़ा बैंक SBI 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि पंजाब नेंशनल बैंक (Punjab National Bank) 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक ऑफ बड़ौदा 7.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है. आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसमें से कौन सा बैंक किस टेन्योर पर आपको अच्छा ब्याज दे रहा है.

 

पीएनबी की Fixed Deposit दरें

पंजाब नेशनल बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिन के लिए 45 बेसिस प्वाइंट ब्याज में बढ़ोतरी की है. इस अवधि के दौरान 6.30 फीसदी के जगह 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा, यह ब्याज दर दो साल के टेन्योर के लिए भी लागू है. इसके अलावा, 2 से ​तीन साल की एफडी पर ब्याज 6.75 ही है. हालांकि 666 दिन की स्पेशल एफडी पर ब्याज 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. Super Senior Citizen के लिए PNB 8.05% तक का ब्याज दे रही हैं.

 

बैंक ऑफ बड़ौदा की FD दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में अपनी एफडी दरों में इजाफा किया था. इसने 0.66 फीसदी ब्याज दर बढ़ा दी है. अब ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट के तहत 3.50 फीसदी से 7.80 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर एफडी दर में इजाफा किया है. बैंक 10 साल के टेन्योर के लिए एफडी दे रहा है.

 

SBI की एफडी दरें

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दी जा रही है. आम नागरिकों के लिए यह दो साल के कम की एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं दो साल से लेकर 5 साल से कम वाली एफडी पर निवेशकों को 5.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

Permalink: SBI, PNB, BOB का FD रेट नया जानिए. आम लोगो और Senior Citizen को मिल रहा तगड़ा ब्याज
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/5W3VMjx

No comments