KUWAIT : स्पॉन्सर के खाने में मिलाया करती थी गंदगी, महिला कामगार को गिरफ्तार कर देश निकाला की सजा

कुवैत में महिला कामगार हुई गिरफ्तार
Kuwait में एक महिला कामगार गिरफ्तार किया गया है जो अपने मालिक के परिवार के खाने में गंदगी मिलाया करती थी। कुवैत के Hawalli Governorate से यह घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार Filipino नागरिकता की महिला कामगार अपने स्पॉन्सर के परिवार के खाने में गंदगी मिलाया करती थी।
महिला अपने स्पॉन्सर के परिवार के खाने में गंदगी मिलाया करती थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह महिला अपने स्पॉन्सर के परिवार के खाने में गंदगी मिलाया करती थी। जब अचानक से खाने के स्वाद में बदलाव महसूस हुआ तो स्पॉन्सर और उसकी पत्नी ने किचन में कैमरा लगा दिया ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर बात क्या है। महिला के हरकतों पर नज़र रखने के लिए कैमरा लगाया गया।
महिला को तुरंत किया गया गिरफ्तार
बाद में जब कैमरे की जांच हुई तो सभी लोग हैरान रह गए। महिला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कामगार की गिरफ्तारी के बाद उसे देश निकाला की सजा दी गई और उसे वापस उसके देश Philippines भेज दिया जाएगा।
Permalink: KUWAIT : स्पॉन्सर के खाने में मिलाया करती थी गंदगी, महिला कामगार को गिरफ्तार कर देश निकाला की सजा
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/DVCrn21
No comments