PNB ने नये साल में जारी किया नया FD RATE, Saving Interest. आम लोगो और Senior सबको 7% से ऊपर ब्याज
2 करोड़ से कम रुपए के सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी
पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Punjab National Bank (PNB), ने 2 करोड़ से कम रुपए के सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक के वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें January 1, 2023 से लागू जायेंगी। बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को 25 basis points से बढ़ाया है। वहीं फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 50 basis points से बढ़ाया है।

फिक्स डिपॉजिट पर इतने ब्याज दरों का मिल रहा है लाभ
बैंक 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.50% ब्याज दर, 180 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज दर, 1 वर्ष से 665 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.75% ब्याज दर का लाभ उठाया जा सकता है।

वहीं बैंक 666 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि 7.25% की ब्याज दर, 667 दिनों से 2 साल में परिपक्व होने वालों को 6.75% की ब्याज दर, दो साल से अधिक और तीन साल तक के जमा पर 6.75% ब्याज दर और तीन साल से अधिक की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.50% का लाभ दे रहा है।

बताते चलें कि बैंक 666 दिन के जमा पर सीनियर सिटीजन को 7.25% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
Permalink: PNB ने नये साल में जारी किया नया FD RATE, Saving Interest. आम लोगो और Senior सबको 7% से ऊपर ब्याज
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/ALl8GhS

No comments