दुबई में 6000 रुपये सस्ता मिल रहा हैं सोना. जानिए Dubai Vs India Gold Rate
Dubai Vs India Gold Rate Today: दुबई में आज सोना आपको काफी सस्ता मिल रहा है क्योंकि वहां सोने के दाम में गिरावट देखी गई है. भारत में सोना दिनोंदिन लगातार महंगा होता जा रहा है और इसके साथ ही दुबई में सोना या तो सस्ता होता हुआ देखा जा रहा है या इसके साथ स्थिर हैं.
दुबई में कितने हैं आज सोने के दाम (AED)
दुबई में आज सोने के दाम देखें तो 24 कैरेट वाले सोने के लिए दिरहम में देखें तो ये 1 ग्राम के लिए 221 दिरहम में मिल रहा है. वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2210 दिरहम में मिल रहा है. इसके अलावा 100 ग्राम सोना दिरहम में 22,100 दिरहम में मिल रहा है. हालांकि आगे रुपये में इसके रेट जानकर आपको पता लगेगा कि सोना दुबई में कितना सस्ता मिल रहा है.
दुबई में सोना कितने रुपये पर मिल रहा है
दुबई में सोना अगर रुपये में खरीदेंगे तो आपको कितना खर्च करना पड़ेगा, ये आप यहां जान सकते हैं. दुबई में सोना 4955.90 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है. वहीं 10 ग्राम सोने के लिए आपको 49,558.98 रुपये खर्च करने होंगे. 100 ग्राम सोने के लिए आपको 495,589.85 रुपये देने होंगे.
भारत में कितने हैं सोने के दाम
भारत में सोने के दाम में आज भी तेजी देखी जा रही है और ये मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 102 रुपये या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 55,119 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. वहीं आज चांदी के कारोबार में भी तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है. एमसीएक्स पर चांदी 207 रुपये या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 69620 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है.
दुबई में भारत से कितना सस्ता है सोना
दुबई में भारत से सोना काफी सस्ता मिल रहा है और 10 ग्राम सोने के दाम देखें तो 5560.02 रुपये का अंतर दोनों देशों के दाम में देखा जा सकता है. दुबई में सोना 49,558.98 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है और भारत में सोने के दाम 55119 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं, लिहाजा दुबई में भारत से सस्ता सोना मिल रहा है
Permalink: दुबई में 6000 रुपये सस्ता मिल रहा हैं सोना. जानिए Dubai Vs India Gold Rate
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/JuGXsSV
No comments