सब्सिडी को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, Electric टू-व्हीलर्स के लिए मुसीबत, सीधे बिक्री पर असर

सरकार के फैसले का सीधा पड़ेगा असर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से लोगों की पसंद बन रहे हैं। सरकार के द्वारा भी इसके लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन इस बाबत ऐसी खबर मिली है जिसके बाद लोगों में खलबली मच गई है। दरअसल सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से वाहनों के बिक्री पर सीधा असर पड़ेगा। वर्ष 2022-23 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री का लक्ष्य 10 लाख यूनिट्स रखा गया है लेकिन इस फैसले के कारण यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा।
तीन कंपनियां हीरो इलेक्ट्रिक, ओला और ओकिनावा रही शीर्ष पर
हीरो इलेक्ट्रिक, ओला और ओकिनावा ने पहली बार 1 लाख सालाना बिक्री का आंकड़ा पार कर इलेक्ट्रिक वाहन की तीन शीर्ष कंपनियां रही। 2022 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 6 लाख यूनिट्स रही थी जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 10 लाख यूनिट्स तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
वित्त वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य से कम रह सकती है बिक्री
हालांकि, वित्त वर्ष 2022-23 में 10 लाख यूनिट्स का रखा गया लक्ष्य मुश्किल साबित हो सकता है क्योंकि सरकार द्वारा लगभग 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी रोक दिया जाएगा। SMEV ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य से बिक्री से 20 प्रतिशत तक कम रह सकती है।
Permalink: सब्सिडी को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, Electric टू-व्हीलर्स के लिए मुसीबत, सीधे बिक्री पर असर
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/9AFmg3G
Post Comment
No comments