Ayodhyanagar.com सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी 30-30 लाख रुपए, गैंग का हुआ पर्दाफाश - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी 30-30 लाख रुपए, गैंग का हुआ पर्दाफाश

सरकारी कॉलेज दिलाने के नाम पर ठगी

छात्रों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने Sector 63 में ‘career junction’ के नाम से ऑफिस भी खोल रखा था। इसी ऑफिस से पीड़ितों को संपर्क किया जाता था और फ्रॉड किया जाता था।

तीन आरोपी गिरफ्तार

बताते चलें कि पुलिस ने बताया है कि आरोपी पीड़ितों से सीट कन्फर्म करने के लिए ₹15 से लेकर ₹30 lakh रुपए मांगा करते थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है लेकिन मास्टरमाइंड Vijender अभी फरार है। आरोपी Taskeer Ahmad Khan, Hritik Singh और Vaishali Pal ग्रेजुएटेड हैं जो कंपनी में “human relations manager” और “admission consultants” के तौर पर काम करते थे।

लाखों की करते थे डिमांड 

जो छात्र NEET में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे उन्हें सीट दिलाने के नाम पर संपर्क किया जाता था और लाखों का डिमांड किया जाता था। अनुपम ने सबसे पहले लोगों को प्राइवेट कॉलेज का लालच देना शुरू किया लेकिन जब अधिक स्टूडेंट्स नहीं आए तो उन्होंने सरकारी कॉलेज का लालच देना शुरू कर दिया। मामले की जांच जारी है।

 

 

Permalink: सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी 30-30 लाख रुपए, गैंग का हुआ पर्दाफाश
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/7yTh2iR

No comments