Ayodhyanagar.com Crude oil 160 रुपये सस्ता. देशभर में बदला पेट्रोल डीज़ल का दाम. अपने शहर का नया रेट जानिए - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

Crude oil 160 रुपये सस्ता. देशभर में बदला पेट्रोल डीज़ल का दाम. अपने शहर का नया रेट जानिए

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 24 घंटे में करीब 2 डॉलर (160 Rs) प्रति बैरल कम हो गया है. इसका असर बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा और आज कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं.

 

 

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह पेट्रोल 7 पैसे सस्‍ता होकर 96.92 रुपये लीटर रहा जबकि डीजल 7 पैसे गिरकर 89.796 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 108.48 रुपये लीटर जबकि डीजल 4 पैसे बढ़कर 93.72 रुपये लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का दाम 56 पैसे सस्‍ता हुआ और 107.24 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 52 पैसे गिरकर 94.04 रुपये लीटर पर आ गया है.

 

 

कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में भी तेजी दिखी है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 2 डॉलर बढ़कर 86.37 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी बड़ी गिरावट के साथ 80.25 डॉलर डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

 

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

 

इन शहरों में बदल गए रेट

– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

 

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Permalink: Crude oil 160 रुपये सस्ता. देशभर में बदला पेट्रोल डीज़ल का दाम. अपने शहर का नया रेट जानिए
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/rkX8AhN

No comments