भारत में सऊदी भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी पैसे लेकर फरार, मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
केरल में नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार Thiruvananthapuram के रहने वाले Sooraj Omanakuttan ने कुछ युवाओं को नौकरी के लिए सऊदी भेजने का वादा किया था। इसी संबंध में उसने युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए।

सोशल मीडिया पर सऊदी में नौकरी देने का प्रचार करता था
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बताया गया है कि वह सोशल मीडिया पर सऊदी में नौकरी देने का प्रचार करता था। कुछ प्रचार को लेकर कई लोग उसके संपर्क में आए और बातचीत हुई। इसी दौरान वह एप्लीकेशन फॉर्म सहित कई तरह की प्रक्रिया के लिए पैसों की मांग करता था। आरोपी सऊदी की कंपनी का नकली ऑफर लेटर देकर लोगों से लाखों रुपए ले लिया करता था।
आरोपी पैसे लेने के बाद हो जाता है फरार
एक और व्यक्ति ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि सऊदी में नौकरी के नाम पर मेरे इंजिनियर बेटे को ठग लिया गया है। आरोपी को 1 लाख रुपए भी दिए गए थे लेकिन पैसे लेने के बाद वह फरार हो गया और उससे संपर्क नहीं हो पाया। आरोपी ने करीब 200 लोगों के साथ ठगी की है।
Permalink: भारत में सऊदी भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी पैसे लेकर फरार, मामला दर्ज
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/q0FYZ6k

No comments