Ayodhyanagar.com अबुधबी – मुंबई फ्लाइट में मारपीट. विदेशी महिला ने सबके सामने उतारे कपड़े - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

अबुधबी – मुंबई फ्लाइट में मारपीट. विदेशी महिला ने सबके सामने उतारे कपड़े

मतौर पर लोगों की ये धारणा है कि फ्लाइट में सफर करने वाले लोग काफी सभ्य और पढ़े लिखे होते हैं. लेकिन सभ्य होना और पढ़े लिखे होने में फर्क होता है.

 

जरूरी नहीं है कि एजुकेटेड इंसान सभ्य हो और जो सभ्य इंसान एजुकेटेड न हो. मुंबई सहार पुलिस ने सोमवार को एक 45 वर्षीय महिला पाओला पेरुशियो को गिरफ्तार किया. ये इटली की रहने वाली हैं. इन्होंने फ्लाइट के अंदर खूब बवाल काटा. क्रू मेंबर्स ने मुंबई पुलिस से इनकी शिकायत की.

 

एयर विस्तार की फ्लाइट अबू धाबी से मुंबई आ रही थी. महिला ने कथित तौर पर इकोनॉमी क्लास का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद ठान ली. जब केबिन क्रू ने महिला को रोका तो उसने क्रू के साथ मारपीट की. जिसके बाद उसने अपने कुछ कपड़े उतार दिए और आंशिक रूप से नग्न अवस्था में गलियारे तक चली गई.पुलिस को सोमवार तड़के मुंबई में फ्लाइट लैंडिंग के बाद एयर विस्तारा फ्लाइट यूके 256 के केबिन क्रू से शिकायत मिली, जहां यह घटना हुई थी. फ्लाइट ने सोमवार को 2.03 बजे IST अबू धाबी से उड़ान भरी थी.

 

बिजनेस क्लास में बैठने की जिद पर अड़ी महिला

सहार थाने के एक अधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रात करीब ढाई बजे इकॉनमी क्लास में बैठी महिला अचानक उठी और दौड़कर बिजनेस क्लास में बैठ गई. केबिन क्रू के दो सदस्यों ने उससे संपर्क किया और पूछा कि क्या उसे मदद की जरूरत है? जब यात्री ने कोई जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने उससे अपनी निर्धारित सीट पर लौटने का अनुरोध किया. इस बात पर महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया.

 

 

महिला ने उतार दिए कपड़े

जब क्रू मेंबर्स के सदस्यों ने महिला को गलत व्यवहार करने से रोकने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर उनमें से एक के चेहरे पर मुक्का मारा और दूसरे पर थूक दिया. इसके तुरंत बाद जब चालक दल के अन्य सदस्य अपने सहमे हुए साथियों की मदद के लिए दौड़े तो महिला ने कपड़े उतारना शुरू कर दिया. चालक दल और अन्य यात्रियों के डर से महिला ने अपने कुछ कपड़े उतार दिए और पूरी प्लेन में ऐसी ही ठहलने लगी. काफी देर तक हंगामा होता रहा, इसके बाद महिला को काबू में किया जा सका. अंत में, जब उड़ान लगभग 4.53 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, तो फ़्लायर को एयर विस्तारा के सुरक्षा अधिकारियों और फिर सहार पुलिस को सौंप दिया गया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार दोपहर पेरुशियो के खिलाफ मामला दर्ज किया. पासपोर्ट डिटेल्स के अनुसार महिला इटली के सोंड्रियो में पैदा हुई थी.

 

महिला पर दर्ज हुआ केस, जमानत

आरोपी महिला पर क्रू मेंबर्स पर हमला करने, उनके कार्यों में हस्तक्षेप करने, सुरक्षा को खतरे में डालने या विमान नियम, 1937 के तहत मामला दर्ज किया गया है. भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत भी आप मामला दर्ज कर सकते हैं. महिला को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसको जमानत दे दी गई. एचटी के एक सवाल के जवाब में विस्तारा के प्रवक्ता ने जहाज पर घटना की पुष्टि की.

Permalink: अबुधबी – मुंबई फ्लाइट में मारपीट. विदेशी महिला ने सबके सामने उतारे कपड़े
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/A6lYvX0

No comments