सीमेंट, सरिया के कम दाम का उठा ले फ़ायदा. घर बनवाने वाले कर ले ख़रीददारी जल्द ही बदलेगा दाम

हर इंसान अपने घर का सपना देखता है। इसके लिए लंबे समय से प्रयास करता है, दिन-रात मेहनत करता है और बचत करता है। घर बनवाने या फिर बड़ी रिपेयरिंग-रेनोवेशन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है।
इस नए साल में सरिया और सीमेंट के दाम में कमी आई है। ऐसे में आइए जानते हैं घर बनाने या दूसरे कंस्ट्रक्शन के लिए सरिया और सीमेंट के क्या भाव हैं।
सरिया और सीमेंट के रेट इन दिनों पहले से कम दाम पर बिक रहे हैं। ऐसे में अपना घर बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के पास बेहतरीन मौका है।
सरिया और सीमेंट के दाम इन दिनों काफी निचले स्तर पर हैं। ऐसे में जो घर बनाने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा समय है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरिया के दाम इन दिनों करीब 75 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से चल रहा है। हालांकि, अलग-अलग एमएम के लिए अलग रेट है।

वहीं, सीमेंट के दाम इस समय औसतन 400 रुपए प्रति बोरी चल रहा है। हालांकि, अलग-अलग सेगमेंट में रेट बदल सकता है।
दरअसल दिसंबर 2022 से तुलना करें तो जनवरी 2023 के पहले ही हफ्ते में सरिया के दाम में उछाल आया था, मगर अब यह रेट स्थिर है।
वैसे एक्सपर्ट्स का मानना है यह स्थिरता ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है, ऐसे में और दाम घटने का इंतजार करना समझदारी नहीं होगी।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कहीं ऐसा न हो कि आप दाम घटने का इंतजार करते रह जाएं और रेट में फिर तेजी आ जाए।
वैसे, यह बता दें कि हाल ही में जारी कुछ रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया था कि संभवत: 2023 में सीमेंट कंपनियां दाम बढ़ाएंगी।
ऐसे में अगर सीमेंट और सरिया के रेट अभी स्थिर हैं या कमी देखी जा रही है तो इसे खरीद लेने में ही भलाई है, क्योंकि इससे निर्माण लागत कम हो जाएगी। ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि सरिया पर सरकारें 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी भी लगाती है।
Permalink: सीमेंट, सरिया के कम दाम का उठा ले फ़ायदा. घर बनवाने वाले कर ले ख़रीददारी जल्द ही बदलेगा दाम
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/HVJGdR7

No comments